अनियंत्रित जीप हलवाई की दुकान में घुसी, एक घायल

मैड. मैड बस स्टैंड पर शुक्रवार को शाम करीब 5 बजे अचानक एक अनियंत्रित जीप हलवाई की दुकान में घुस गई। हादसे में जीप की टक्कर से दुकान में मिठाई बना रहे एक हलवाई पर कड़ाही का तेल गिरने से गंभीर रूप से झुलस गया। वहीं जीप की टक्कर से एक हाथ में गहरी चोट लग गई। घटना के बाद मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने घायल को मैड सीएचसी पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे जयपुर रैफर कर दिया।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार हलवाई की दुकान के सामने एक जीप खड़ी थी। उसमें बैठे एक जने ने चाबी घुमा दी इससे जीप स्टार्ट होकर तेज गति में दुकान में जा घुसी। इस दौरान वहां मिठाई बना रहे मालीवाडा निवासी हलवाई शंकर लाल सैनी पर कड़ाही से गरम तेल गिर गया। इससे वह झुलस गया। वहीं हाथ में भी गंभीर चोट लगी। हादसे के बाद वहां हड़कंप मच गया। लोगों ने दौड़कर शंकरलाल को संभाला और उसे अस्पताल पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने जयपुर रैफर कर दिया। मामले को लेकर ग्रामीणों ने आक्रोश जताया और दोषी के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की है। मौके पर विराट नगर थाना प्रभारी मनोहर लाल मीणा ने मय जाप्ते के पहुंच कर आक्रोशित ग्रामीणों से समझाइश कर दुर्घटनाग्रस्त कार को जब्त कर लिया। ग्रामीणों ने पुलिस से बस स्टैंड पर खड़ी रहने वाले बेतरकीप वाहनों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की है।

Leave a Comment