अस्पतालों के हाल देख बिफर पड़े कलक्टर

झालावाड़. जिला कलक्टर अजय सिंह राठौड़ ने शनिवार को मेडिकल कॉलेज झालावाड़, एसआरजी चिकित्सालय एवं जनाना चिकित्सालय का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान सफाई समेत कई अव्यवस्थाओं पर कलक्टर ने गहरी नाराजगी जताई।

झालावाड़. जिला कलक्टर अजय सिंह राठौड़ ने शनिवार को मेडिकल कॉलेज झालावाड़, एसआरजी चिकित्सालय एवं जनाना चिकित्सालय का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान सफाई समेत कई अव्यवस्थाओं पर कलक्टर ने गहरी नाराजगी जताई।

जिला कलक्टर सुबह 10 बजे निरीक्षण करने पहुंचे। इस दौरान सभी कार्यालय स्टाफ एवं कई चिकित्सक अनुपस्थित मिले। इस पर मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ. सुभाष जैन, एसआरजी चिकित्सालय के अधीक्षक डॉ. अशोक शर्मा एवं जनाना अस्पताल के अधीक्षक डॉ. संजय जैन को कारण बताओ नोटिस थमाया। साथ ही सभी अनुपस्थित चिकित्सकों एवं कार्मिकों को भी नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। वहीं जनाना अस्पताल में नर्सिंग अधीक्षक गंगाराम मेहर के ड्यूटी पर नहीं मिलने पर चार्जशीट देने के निर्देश दिए। कलक्टर ने मेडिकल कॉलेज, एसआरजी एवं जनाना चिकित्सालय के सभी विभागों के उपस्थिति रजिस्टर की जांच करते हुए ड्यूटी समय पर नहीं मिलने वाले कार्मिकों एवं चिकित्सकों की अनुपस्थिति दर्ज की।

सफाई व्यवस्था पर जताई गहरी नाराजगी

जिला कलक्टर ने एसआरजी एवं जनाना चिकित्सालय सहित इमरजेंसी वार्ड में निरीक्षण के दौरान लचर सफाई व्यवस्था एवं गंदगी मिलने पर गहरी नाराजगी जताते हुए सफाई ठेकेदार के मासिक भुगतान में से 10 प्रतिशत की कटौती करने तथा डस्टबिन रखवाने के निर्देश एसआरजी अस्पताल के अधीक्षक को दिए। उन्होंने इमरजेंसी वॉर्ड के लॉन में पड़े पुराने सामानों की नीलामी, सफाई कर्मियों को निर्धारित यूनिफॉर्म में रहने तथा ड्यूटी चार्ट, उनके मोबाइल नम्बर सहित अस्पताल परिसर में चस्पा करने के निर्देश दिए।

ओपीडी में वरिष्ठ चिकित्सक मिले अनुपस्थित

निरीक्षण के दौरान ओपीडी में वरिष्ठ चिकित्सक अनुपस्थित मिलने पर जिला कलक्टर ने एसआरजी अधीक्षक से इस संबंध में स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने तथा ओपीडी में वरिष्ठ चिकित्सकों की उपस्थिति सुनिश्चित करने के सख्त निर्देश दिए। जिला कलक्टर ने एसआरजी अधीक्षक को अस्पताल में सामान्य एवं मरम्मत कार्यों को आरएमआरएस के माध्यम से पूर्ण करवाने के निर्देश दिए।

पार्किंग व्यवस्था सुधारने के निर्देश

जिला कलक्टर ने एसआरजी एवं जनाना चिकित्सालय में अव्यवस्थित तरीके से खड़े स्टाफ एवं अन्य लोगों के वाहनों को तुरंत हटवाने के निर्देश पार्किंग ठेकेदार को देते हुए कहा कि अस्पताल में निर्धारित पार्किंग में ही वाहनों को खड़ा करवाया जाए। इस संबंध में जिला कलक्टर ने एसआरजी अधीक्षक एवं डीन मेडिकल कॉलेज को पार्किंग के लिए अन्य वैकल्पिक स्थान का चयन करते हुए पार्किंग व्यवस्था में सुधार लाने के निर्देश दिए।

अस्पताल समय में चिकित्सक बाहर न जाएं

जिला कलक्टर ने एसआरजी अधीक्षक एवं डीन मेडिकल कॉलेज को निर्देश देते हुए कहा कि कोई भी चिकित्सक अस्पताल के निर्धारित समय में अस्पताल परिसर से बाहर नहीं जाएं। उन्होंने सख्त निर्देश देते हुए कहा कि कोई भी राजकीय चिकित्सक किसी अन्य निजी चिकित्सालय में प्रेक्टिस करता पाया गया तो उनके खिलाफ नियमानुसार कार्यवाही की जाए। इस संबंध में जिला कलक्टर ने मेडिकल कॉलेज डीन को एनपीए (नॉन प्रेक्टिस अलाउंस) प्राप्त करने वाले चिकित्सकों की सूची उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।

काफी समय जमे स्टोर कीपर को भी बदलें

कलक्टर ने निर्देश दिए कि इस बात पर भी विशेष निगरानी रखी जाए कि जो चिकित्सक सेल्फ प्रेक्टिस करते हैं वो मरीजों से निर्धारित परामर्श फीस ही लें। वहीं जिला कलक्टर ने अस्पताल में डेढ़ साल से अधिक की अवधि से एक ही स्थान पर कार्य कर रहे स्टोर कीपर को बदलने के निर्देश भी दिए।

ड्यूटी के समय मोबाइल न चलाएं

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. साजिद खान को अस्पताल में सभी आवश्यक दवाइयों की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने सिक्यूरिटी ठेकेदार को सुरक्षा व्यवस्था में लगे गार्डों को ड्यूटी समय में मोबाइल न चलाने एवं पशुओं को अस्पताल परिसर में नहीं आने देने सहित अन्य कार्यों के लिए पाबंद करने के निर्देश दिए। इस दौरान जिला कलक्टर ने सोनोग्राफी सेन्टर, एक्स-रे रूम, लेबोरेट्री, सेन्ट्रल लैब, आईसीयू, एनआईसीयू का भी निरीक्षण किया।

Leave a Comment