जोधपुर.
बासनी थाना पुलिस ने औद्योगिक क्षेत्र की गली-6 में कार्गो कम्पनी पर दबिश देकर अंग्रेजी शराब की 138 पेटी जब्त कर दो जनों को गिरफ्तार किया। आरोपी लाइसेंसशुदा दुकानों की शराब को ट्रक में कपड़ों की गांठों के बीच छिपाकर गुजरात भेजने की फिराक में थे। ट्रक व दो बोलेरो पिकअप भी जब्त की गई।
पुलिस उपायुक्त (पश्चिम) राजर्षि राज वर्मा ने बताया कि गली-6 में आशा कार्गो नामक ट्रांसपोर्ट कम्पनी में एक ट्रक में शराब भरकर गुजरात ले जाए जाने का प्रयास किया जा रहा था। हेड कांस्टेबल कमलेश की सूचना पर एडीसीपी (पश्चिम) निशांत भारद्वाज व एसीपी (पश्चिम) छवि शर्मा व थानाधिकारी नितिन दवे के निर्देशन में एसआइ सुरेश कुमार व टीम ने कार्गो कम्पनी में दबिश दी, जहां शराब व कपड़े की गांठाें से भरी दो बोलेरो पिकअप व ट्रक खड़ा था। ट्रक में कुछ गांठे भरी हुईं थी। पिकअप में भरी शराब की पेटियां ट्रक में लोड की जा रही थी।
पुलिस ने घेराबंदी कर ट्रक व बोलेरो पिकअप से अंग्रेजी शराब की 138 पेटियां और कपड़े की 145 गांठें जब्त की। आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर मौके से बोलेसरदुर्गावता निवासी सुरेश कुमार (34) पुत्र राजेन्द्र कुमार वैष्णव और लवेराबावड़ी में बुडि़यों की बासनी निवासी खेराजराम (36) पुत्र चेतनराम जाट को गिरफ्तार किया गया। कार्रवाई में हेड कांस्टेबल रामलाल, कांस्टेबल धर्मेन्द्र, सुरेश, गोविंद, पारू व रामचन्द्र भी शामिल थे।
लाइसेंसशुदा दुकानों की शराब को भेज रहे थे गुजरात
थानाधिकारी नितिन दवे ने बताया कि बोलेरो पिकअप से कपड़े की गांठों के साथ ही शराब की पेटियां ट्रांसपोर्ट कम्पनी तक लाई गई थी। ट्रक में गांठों के बीच में शराब के कार्टन छिपाए जाने थे। फिर यह शराब गुजरात ले जाने की साजिश थी। पुलिस का कहना है कि जब्त शराब के कार्टन स्थानीय लाइसेंसशुदा दुकानों से लाई गई थी। लाइसेंसशुदा दुकानदार के मार्फत शराब गुजरात भेजी जा रही थी। दुकानदारों की भूमिका की जांच की जा रही है।