उदयपुर. रक्षाबंधन का पर्व 9 अगस्त को मनाया जाएगा। इसको लेकर उदयपुर में आजीविका के लिए प्रवासरत और मेवाड़ के अन्य स्थानों पर रहने वाले लोगों ने अपने गांव और शहर आवागमन की तैयारी अभी से शुरू कर दी है। इसके चलते लंबी दूरी की ट्रेनों में राखी के आसपास वेटिंग आने लगी है। उदयपुर आवागमन करने वाली अधिकतर ट्रेनों में अगस्त माह के प्रथम पखवाड़े में अभी से वेटिंग चल रही है। इन ट्रेनों में प्रमुख रूप से बांद्रा, चेतक एक्सप्रेस, मेवाड़ एक्सप्रेस, अनन्या एक्सप्रेस सहित अन्य ट्रेनों में वेटिंग आने लगी है या बीच-बीच में कुछ सीटें ही खाली दिखाई दे रही है। अभी भी कई यात्री रेलवे की आरक्षण खिड़कियों पर लंबी दूरी की गाडि़यों के बारे में पूछताछ कर रहे हैं। वेटिंग आने के चलते कई यात्री अन्य संसाधनों के माध्यम से गंतव्य तक आवागमन का जुगाड़ कर रहे हैं।किस ट्रेन में कितनी वेटिंग
उदयपुर से दिल्ली चलने वाली चेतक एक्सप्रेस में 15 अगस्त तक सभी श्रेणी में वेटिंग और आरएसी चल रही है। इसी प्रकार दिल्ली से उदयपुर आने वाली चेतक एक्सप्रेस में स्लीपर कोच में अगस्त माह में वेटिंग और आरएसी चल रही ह। थर्ड एसी में 10 से 15 अगस्त तक वेटिंग चल रही है। इससे पूर्व कुछ सीटे ही खाली है। इसी प्रकार फर्स्ट और सेकंड एसी में 15 अगस्त तक वेटिंग और आरएसी चल रही है। इसी प्रकार उदयपुर से न्यूजलपाईगुड़ी साप्ताहिक ट्रेन में 16 अगस्त तक वेटिँग और आरसी चल रही है। वहां से लौटने वाली ट्रेन की सभी श्रेणी में अगस्त माह में वेटिंग आ रही है। प्रतिदिन चलने उदयपुर-निजामुद्दीन मेवाड़ एक्सप्रेस में सभी श्रेणी में 10 अगस्त तक वेटिंग आ रही है। निजामुद्दीन-उदयपुर ट्रेन में 14 अगस्त तक आरएसी और वेटिंग चल रही है। इसी प्रकार उदयपुर से बांद्रा चलने वाली ट्रेन में 17 अगस्त तक वेटिंग और आरएसी, बांद्रा से उदयपुर आने वाली ट्रेन में 14 अगस्त तक वेटिंग और आरएसी चल रही है।