बाड़मेर में नशे में धुत बदमाशों का कहर, नाबालिग बच्चों से की मारपीट, गाड़ी से रौंदने की कोशिश

बाड़मेर: चौहटन में मंगलवार रात वांकलसरा बस्ती में घर लौट रहे तीन नाबालिग बच्चों पर नशे में धुत बदमाशों ने मारपीट की। 10 से 12 साल की उम्र के तीन बच्चों को न केवल बेरहमी से पीटा गया, बल्कि उन पर वाहन चढ़ाने का प्रयास भी किया गया।

जान बचाने के लिए चीखते-चिल्लाते बच्चे एक मकान के कोने में छिपे, तब कहीं जाकर उनकी जान बची। बच्चों को अंदरूनी गंभीर चोटें आई हैं। घटना के बाद मौके पर पहुंची भीड़ और परिजनों ने बच्चों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया तथा पुलिस को सूचित किया। सूचना मिलने पर चौहटन पुलिस अस्पताल पहुंची और घायलों व परिजनों से घटना की जानकारी ली।

घटना स्थल का जायजा लिया

घटना की जानकारी मिलते ही जिला परिषद सदस्य और समाजसेवी एडवोकेट रूप सिंह राठौड़ मौके पर पहुंचे और घटना स्थल का जायजा लिया। उन्होंने घायलों से मुलाकात कर पूरी घटना की गंभीरता से जानकारी ली। बच्चों के साथ हुई इस अमानवीय हरकत के विरोध में स्थानीय लोगों में आक्रोश देखा गया और बड़ी संख्या में लोग अस्पताल परिसर में एकत्रित हो गए।

महिला और दो युवकों ने घटना को दिया अंजाम

पुलिस ने मौके का निरीक्षण कर मामला दर्ज कर लिया है तथा आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार, यह वारदात एक मकान में किराए पर रह रही महिला और दो युवकों ने अंजाम दी। आरोपी युवक फिलहाल फरार बताए जा रहे हैं। स्थानीय लोगों ने पुलिस प्रशासन से कार्रवाई की मांग की है।