इस समय उत्तर पूर्वी राजस्थान और आसपास के इलाकों पर एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बना हुआ है और इस सिस्टम के प्रभाव से पूर्वी राजस्थान के कई हिस्सों में मध्यम से भारी बारिश दर्ज की गई है। इस सिस्टम का असर अगले तीन दिनों के दौरान खासकर दक्षिण पूर्वी और उत्तर पूर्वी राजस्थान में बना रहेगा। इस दौरान कोटा संभाग के अलावा भरतपुर और जयपुर संभाग के कुछ हिस्सों में भारी बारिश होने की संभावना ज्यादा है।
