Rajasthan: ‘बनाना सीखो, बिगाड़ना मत सीखो’, सीकर में गहलोत बोले- यमुना का पानी ले आओगे तो माला पहनाउंगा

Rajasthan Politics: राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सोमवार को सीकर जिले के नीमकाथाना में एक जनसभा को संबोधित करते हुए वर्तमान बीजेपी सरकार पर जमकर निशाना साधा। गहलोत ने सीकर से जिला और संभाग का दर्जा वापस लेने के फैसले की कड़ी आलोचना की और मुख्यमंत्री भजनलाल को यमुना का पानी लाने की चुनौती दी।

जिला और संभाग खत्म करने पर सवाल

नीमकाथाना में बोलते हुए गहलोत ने कहा कि उनकी सरकार ने कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा की मांग पर सीकर को संभाग और जिला बनाया था। उन्होंने डोटासरा के हवाले से कहा कि विधायक सुरेश मोदी को इशारा करते हुए कहा कि सुरेश जी, डोटासरा जी मांगते थे, मैंने कहा कि तुम मांगते-मांगते थक जाओगे, लेकिन मैं देते-देते नहीं थकूंगा।

अशोक गहलोत ने बीजेपी सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि मौजूदा सरकार ने सीकर का संभाग और जिला दर्जा खत्म कर दिया। उन्होंने बीजेपी को नसीहत दी कि कुछ बनाना सीखो, बिगाड़ना मत सीखो।

जिला बना दिया आपका, संभाग बना दिया सीकर को हमारे डोटासरा जी प्रदेश अध्यक्ष हैं उनकी मांग थी, मैनें कहा उस समय, ठीक कहा सुरेश जी ने, मैनें कहा तुम मांगते मांगते थक जाओगे, मैं देते देते नहीं थकूंगा।

अब संभाग खत्म कर दिया, जिला खत्म कर दिया अरे कुछ बनाना सीखो, बिगाड़ना मत सीखो।… pic.twitter.com/gD9ot93JjJ

— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) July 29, 2025

गहलोत ने भरोसा जताया कि यदि भविष्य में कांग्रेस की सरकार बनी, तो सीकर का जिला और संभाग दर्जा बहाल किया जाएगा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार बनने पर कैबिनेट को इस तरह के फैसले लेने होंगे, चाहे मुख्यमंत्री कोई भी हो। गहलोत ने जनता को आश्वस्त किया कि बीजेपी द्वारा खत्म किए गए जिले, नगरपालिका या अन्य बदलावों को ठीक करने के लिए कांग्रेस प्रतिबद्ध है।

यमुना जल पर CM भजनलाल को चुनौती

गहलोत ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा पर यमुना के पानी को लेकर तंज कसा। उन्होंने कहा कि भजनलाल जी, अगर आप नीमकाथाना में यमुना का पानी ला दोगे, तो मैं खुद आपको माला पहनाने आऊंगा। गहलोत ने फिल्म ‘मुन्नाभाई एमबीबीएस’ का जिक्र करते हुए कहा कि लगे रहो मुन्नाभाई की तरह लगे रहो। भजन करना अच्छा है, मंदिर जाना हमें भी पसंद है, लेकिन भजन के साथ संकल्प करो कि यमुना का पानी लाओगे।

मुख्यमंत्री जी अगर यमुना का पानी आप ले आओगे नीम का थाना में भी, उस दिन मैं आपको आ के खुद माला पहनाऊंगा, आप लगे रहो, लगे रहो मुन्नाभाई की तरह लगे रहो मुन्नाभाई एमबीबीएस की तरह मैं कह रहा हूं कि भजनलाल जी आप भजन करते हो अच्छी बात है ,आपको मंदिर जाना अच्छा लगता है हमें भी अच्छा लगता… pic.twitter.com/qJqmcLqNcO

— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) July 29, 2025

उन्होंने चुनौती दी कि यदि भजनलाल यह काम कर दिखाते हैं, तो वे स्वयं मुख्यमंत्री निवास जाकर उन्हें बधाई देंगे। गहलोत का यह बयान न केवल जल संकट के मुद्दे को उजागर करता है, बल्कि बीजेपी सरकार की प्राथमिकताओं पर भी सवाल उठाता है।