Bisalpur Dam: बीसलपुर बांध से प्रति सेकेंड छोड़ा 84,140 क्यूसेक पानी, 1 लाख लोग पहुंचे देखने, बना तीसरा रेकॉर्ड

जयपुर। बीसलपुर बांध में लगातार हो रही पानी की आवक के चलते रविवार रात से छह गेट खोलकर पानी की निकासी की जा रही है। सोमवार शाम पांच बजे के बाद आवक और तेज हो गई, जिससे जल संसाधन विभाग ने जल निकासी की मात्रा को प्रति सेकंड 12 हजार क्यूबिक फीट (क्यूसेक) से अधिक कर दिया। हालांकि, अधिकारियों ने यह स्पष्ट नहीं किया कि लगातार हो रही आवक को देखते हुए और अधिक गेट खोले जाएंगे या नहीं।

बांध पर लगा मेला, घंटों तक जाम

सोमवार को बीसलपुर बांध क्षेत्र में सुबह से शाम तक मेले जैसा माहौल रहा। परियोजना के अनुसार बांध स्थल पर दिनभर में करीब एक लाख से अधिक लोग बीसलपुर बांध स्थल पर पहुंचे। बांध से पानी की निकासी को निहारा। वन सोमवार के कारण लोग गोकर्णेश्वर महादेव मंदिर पहुंचे और दर्शन किए। गोकर्णेश्वर महादेव मंदिर से लेकर पुलिस चौकी तक लगभग एक किलोमीटर क्षेत्र में दिनभर यातायात जाम की स्थिति बनी रही। वाहनों की लम्बी कतारें लगी रही। शाम होने के बाद भीड़ कम होने पर प्रशासन ने राहत की सांस ली।

यह वीडियो भी देखें

बांध परियोजना के सहायक अभियंता दिनेश बैरवा ने बताया कि रविवार शाम 5 बजे बांध के चार गेट खोलकर बनास नदी में प्रति सेकेंड 24 हजार 40 क्यूसेक पानी की निकासी की गई। रविवार रात 9 बजे फिर से बढ़ाकर छह गेट खोलने के साथ ही पानी की निकासी 72 हजार 120 क्यूसेक प्रति सेकेंड कर दी गई। सोमवार सुबह 8 बजे तक उन्हीं गेटों को कम करते हुए पानी की निकासी 60 हजार 100 क्यूसेक रख दी गई। सोमवार दोपहर बाद वापस बढ़ाकर 72 हजार 120 क्यूसेक प्रति सेकेंड की गई है।

सोमवार दोपहर बांध के गेट संख्या 8 और 13 को एक-एक मीटर, गेट संख्या 9 व 12 को दो-दो मीटर और गेट संख्या 10 व 11 को तीन-तीन मीटर तक खोलकर प्रति सेकेंड 72 हजार 120 क्यूसेक पानी की निकासी की गई। सोमवार शाम 5 बजे फिर से बढ़ाकर 84 हजार 140 क्यूसेक प्रति सेकेंड कर दी गई है। इस वर्ष बांध से अब तक कुल 7.768 टीएमसी पानी की निकासी बनास नदी में की जा चुकी है। बांध क्षेत्र में बीते 24 घंटे के दौरान कुल 120 एमएम बारिश दर्ज की गई है।

कुल 753 एमएम बारिश

वहीं सीजन की अब तक कुल 753 एमएम बारिश दर्ज की जा चुकी है। जो बांध बनने के बाद से लेकर अब जुलाई माह में बांध क्षेत्र में सबसे सर्वाधिक बारिश होने का रिकॉर्ड बन चुका है। इससे पहले बीसलपुर बांध ने अपने निर्माण के बाद पहली बार जुलाई माह में ओवरफ्लो होने और लगातार दूसरे साल छलकने के दो नए रेकॉर्ड बनाए थे।

बारिश से बनी स्थिर जलस्तर की स्थिति

जल संसाधन विभाग के अधिकारियों के अनुसार, बीसलपुर बांध के कैचमेंट एरिया में पिछले दो दिनों से लगातार बारिश हो रही है। पानी की निरंतर निकासी के बावजूद बांध का जलस्तर 315.50 आरएल मीटर पर स्थिर बना हुआ है। बांध से जयपुर, अजमेर और टोंक जिलों के लिए प्रतिदिन लगभग 100 करोड़ लीटर पेयजल सप्लाई किया जा रहा है।