57 टीमों ने 242 संदिग्ध स्थानों पर दबिश, 157 आरोपी गिरफ्तार

प्रतापगढ़. जिले में पुलिस ने रविवार अलसुबह वांछितों की गिरफ्तारी के लिए अभियान चलाया। इस दौरान शहर समेत गांवों में पुलिस की टीमों ने दबिश दी। इस दौरान 157 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। वहीं 12 मोटर साइकिल, छह कार व जीप और एक पिकअप को जब्त किया गया। अलसुबह पुलिस की दबिश से अपराधियों में हड$कंप मच गया। जिला पुलिस अधीक्षक बी आदित्य ने बताया कि वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी एवं धरपकड के लिए रविवार अलसुबह जिले में अभियान चलाया गया। आम्र्स एक्ट, एनडीपीएस एक्ट, आबकारी एक्ट, हत्या व हत्या का प्रयास, लूट-डकैती आदि में वांछित अपराधी, स्थाई वांरटी, उद्घोषित अपराधी, गिरफ्तारी वांरटी, ईनामी अपराधी तथा सामान्य प्रकरण में वांछितों की गिरफ्तारी केलिए संभावित ठिकानों पर दबिश दी गई। जिसमें वृत्ताधिकारियों तथा जिले के धानाधिकारियों ने वृत्त तथा थाना स्तर पर अलग अलग टीमों का गठन किया। इसके बाद संदिग्ध स्थानों पर दबिश दी गई। जिसमें कुल 157 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। जबकि कुल 19 वाहनों को जब्त किया गया। एकाएक की गई दबिश कार्रवाई को लेकर अपराधियों में हड$कंप मच गया।
57 टीमों ने 242 संदिग्ध स्थानों पर दबिश
अभियान के तहत 307 अधिकारी, कर्मचारियों की 57 टीमों का गठन किया गया। गठित टीमों ने 242 संदिग्ध स्थानों पर दबिश दी गयी। जिसमें एनडीपीएस एक्ट तथा आम्र्स एक्ट, हत्या तथा हत्या का प्रयास, लूट, डकैती तथा अन्य सामान्य प्रकरण में 25, स्थाई वांरटी व उद्घोषित अपराधी व गिरफ्तार वांरटी में 25 स्थाई वांरटी, एक वसूली वांरटी और 27 गिरफ्तार वांरटी कुल 53 आरोपी तथा अन्य 79 को गिरफ्तार किया गया। इस प्रकार वृत स्तर पर टॉप 10 में मारपीट और छेडछाड करने के मामले में वांछित अभियुक्त बाबुलाल पिता कारूलाल मीणा निवासी पन्डावा थाना सुहागपुरा को गिरफ्तार किया गया। 7 प्रकरण आबकारी अधिनियम में दर्ज कर 47.64 लीटर अवैध शराब को जब्त किया गया। आम्र्स एक्ट में दो प्रकरण दर्ज कि, दो आरोपियों को गिरफ्तार कर 02 छुरों को जब्त किया गया। कुल 157 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया।