– गुस्साएं ग्रामीण विद्यालय पहुंचे, आरोपित के बाल काटे और जूतों की माला पहनाई
– आरोपित को पुलिस ने किया गिरफ्तार, पोक्सो एक्ट में मामला दर्ज
– जिले के सैंपऊ थाना क्षेत्र के राजकीय मावि विद्यालय की घटना
dholpur. प्रदेश के झालावाड़ जिले में हुई घटना से लोग अभी उभरे भी नहीं की जिले के सैंपऊ थाना क्षेत्र के एक राजकीय माध्यमिक विद्यालय में शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है। घटना शुक्रवार की बताई जा रही है। स्कूल की छुट्टी पर कार्यरत पंचायत सहायक (संविदाकर्मी) रामदास ने घर छोडऩे के नाम पर दो बच्चियों को कार में बैठा लिया। कुछ दूरी पर एक बच्ची को गुटखा लेने भेज दिया। जबकि कक्षा 5वीं की बालिका को उसने मोबाइल में अश्लील वीडियो दिखा छेड़छाड़ की। बालिका के शोर मचाने पर पंचायत सहायक ने 20 रुपए देते हुए उसे चुप रहने की कहते हुए उतार दिया। भयभीत बालिका ने बाद में परिजनों को जानकारी दी। जिस पर परिजन व ग्रामीण एकत्र होकर सोमवार को विद्यालय पहुंच गए और पंचायत सहायक रामदास को पकड़ लिया और मारपीट करने का आरोप है। गुस्साएं ग्रामीणों ने उसके बाल काट कर जूतों की माला पहना दी। सूचना पर पहुंची सैंपऊ पुलिस ने आरोपित को हिरासत में लेकर थाने ले गई। घटनाक्रम में मुकदमा दर्ज होने पर पुलिस ने उसे बाद में गिरफ्तार कर लिया। उधर, विद्यालय पहुंची जिला शिक्षा अधिकारी सुक्खो देवी रावत ने घटनाक्रम की जानकारी ली। घटनाक्रम को लेकर पुलिस ने पोक्सो एक्ट में आरोपित के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
स्कूल से 200 मीटर दूरी पर हुई घटना
छुट्टी के बाद बच्चे घर जा रहे थे। स्कूल के पास पंचायत सहायक (संविदाकर्मी शिक्षक) रामदास ने कार से बच्चियों से छोडऩे को कहा। जिस पर कुछ बच्ची निकल गई जबकि दो बच्ची सवार हो गईं। आरोपित ने करीब 200 मीटर की दूरी पर नहर मोड के पास कार रोक दी। एक बच्ची को उसने 10 रुपए देकर गुटखा लेने भेजकर गेट लॉक कर दिए। दूसरी बच्ची को मैडम के प्रमोशन का वीडियो दिखाने की बात कही। आरोप है कि पंचायत सहायक ने अश्लील वीडियो दिखाते हुए छेड़छाड़ की। जिस पर बच्ची ने दरवाजा खटखटाते हुए शोर मचाया। घबरा कर उसने गेट खोल दिए और 20 रुपए देकर किसी को नहीं बताने को कहा। इस बीच दूसरी बच्ची के आने पर उसे भी 10 रुपए थमा कर चला गया।
पूछताछ में पहले किया इनकार, सामने कराने पर शर्मसार हुआ
गुस्साएं ग्रामीण विद्यालय पहुंचे और आरोपित पंचायत सहायक को बुला लिया। पहले अन्य शिक्षक माजरा नहीं समझ पाए। लेकिन घटनाक्रम की जानकारी होने पर सभी भौचक्के रह गए। ग्रामीण ने आरोपित से पूछताछ की तो उसने घटना से इनकार कर दिया। बोला कि वह तो जा रहा था और रास्ते में बच्चियां मिली थी। आनाकानी करने पर ग्रामीणों ने पीडि़ता को बुलाया। बच्ची ने कहा कि मास्साब ने उसे व सहेली को घर छोडऩे के नाम कार में बैठा लिया। बालिका ने ेकहा कि इन्होंने गलत हरकत की। जिस पर गुस्साएं ग्रामीणों ने थप्पड़ दिए और फिर सिर के बाल काट दिए। गुस्सा यहां ही नहीं थमा और जूतों की माला पहना दी।
पुलिस को करनी पड़ी समझाइश
सूचना पर पहुंची पुलिस ने विद्यालय जुटी सैकड़ों की संख्या में ग्रामीणों को उचित कार्रवाई का भरोसा देकर समझाइश की। शिक्षा विभाग के अधिकारी भी पहुंच गए और आरोपित रामदास से जानकारी ली। शिकायत होने पर पुलिस आरोपित को थाने ले गई। थाना प्रभारी ने बताया कि परिजनों ने आरोपित के खिलाफ रिपोर्ट दी है। पुलिस ने पोक्सो एक्ट की धाराओं में आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे बाद में गिरफ्तार कर लिया। इधर, मामला सामने आने पर शिक्षा विभाग में हडक़ंप मच गया। अधिकारी तुरंत विद्यालय पहुंचे और घटनाक्रम की जानकारी ली। बता दे कि जिले में भारी बरसात के चलते 28 से 30 जुलाई तक बच्चों का अवकाश चल रहा है जबकि शिक्षकों को ड्यूटी के आदेश हैं।
– घटना की सूचना पर स्कूल पहुंच मामले की जानकारी ली है। मामले की जांच करवाई जा रही है। संबंधित के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
– सुक्खोदेवी रावत, जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक धौलपुर
– विद्यालय प्रधानाचार्य से मिलीजानकारी के अनुरूप घटना की रिपोर्ट तैयार कर जिला शिक्षा अधिकारी को भेज दी गई है।
– विजेंद्र सिंह कोली, ब्लॉक शिक्षा अधिकारी सैंपऊ