Green Jaipur की ओर बढ़ता कदम, शहरवासियों में मची पौधे खरीदने की होड़, देखें तस्वीरें

राजधानी जयपुर सहित पूरे राजस्थान में मानसूनी सीजन की दस्तक के साथ ही अब हरियाली फैलाने की मुहिम भी तेज हो गई है।

मानसून को पौधरोपण के लिए सबसे उपयुक्त माना जाता है, ऐसे में वन विभाग ने पौधों की बिक्री शुरू कर दी है। जयपुर में स्थित सचिवालय वन पौधशाला में आज सुबह बड़ी संख्या में लोग पौधे खरीदते नजर आए।

लोगों ने नीम, गुलमोहर, अशोक, शीशम, अर्जुन, कचनार, बोगनवेलिया जैसे सजावटी और छायादार पौधों की खरीदारी की। लोगों का रुझान फूलों के पौधे खरदीने की ओर अधिक नजर आया।

पर्यावरण प्रेमियों का कहना है कि मानसून में पौधे लगाने से तेजी से बढ़ते हैं। बरसात का पानी अमृत समान होता है। ऐसे में उनकी देखरेख भी आसान होती है।

वन विभाग ने आमजन से अपील की है कि वे अधिक से अधिक पौधे लगाएं और पर्यावरण संतुलन में योगदान दें। विभाग का कहना है कि इस बार राज्य भर में लाखों पौधे लगाने का लक्ष्य रखा गया है और सभी पौधशालाओं में पर्याप्त मात्रा में पौधे उपलब्ध कराए गए हैं।

वन विभाग की पहल न केवल पर्यावरण संरक्षण की दिशा में अहम कदम है, बल्कि लोगों को स्वच्छ और हरित वातावरण से जोड़ने का सार्थक प्रयास भी है।