Rajasthan Rain Alert : मौसम विभाग ने राजस्थान के 13 जिलों के लिए डबल अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग ने राजस्थान के 5 जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इसके तहत झुंझुनू, सीकर, अलवर, जयपुर, भरतपुर जिलों के आस-पास के क्षेत्रों में अलग-अलग स्थानों पर मेघगर्जन, आकाशीय बिजली के साथ हल्की से मध्यम बारिश व एक-दो दौर भारी बारिश के होने की संभावना है। इसके साथ ही तेज सतही हवा चलेगी, जिसकी गति 30-50 KMPH रहने की भी संभावना है।
राजस्थान के 8 जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी
मौसम विभाग ने राजस्थान के 8 जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। इसके तहत बाडमेर, सिरोही, जालौर, भीलवाड़ा, चित्तौड़्रगढ़, चूरू, हनुमानगढ़, कोटा जिलों के आस-पास के क्षेत्रों में अलग-अलग स्थानों पर मेघगर्जन के साथ हल्की से मध्यम बारिश व आकाशीय बिजली के साथ कहीं-कहीं तेज सतही हवा चलने की संभावना है। इस दौरान हवा की गति 20-30 KMPH रहने की भी संभावना है।
श्रीगंगानगर में पारा 41.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज
मौसम विभाग ने अगले 4 दिन राजस्थान के कई जिलों में बारिश का दौर जारी रहने की संभावना को देखते हुए येलो अलर्ट जारी किया है। श्रीगंगानगर में शनिवार को दिन का पारा 41.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ।
यह भी पढ़ें : Good News : राजस्थान सरकार की बड़ी राहत, एकमुश्त गृहकर जमा कराने पर मिलेगी भारी छूट
राजस्थान में 155 फीसदी ज्यादा बारिश
राजस्थान में एक से 28 जून तक औसत से 155 फीसदी ज्यादा बरसात हाे चुकी है। इस अवधि में सामान्य बारिश 43.3 MM होती है, जबकि इस सीजन में अब तक कुल 110.3 MM बारिश हो चुकी है।
यह भी पढ़ें : RPCB का नया आदेश, 1 जुलाई से राजस्थान में बंद होंगे पांच हजार ईंट भट्टे, जानें कब खुलेंगे