श्रीगंगानगर. गर्मी और उमस से परेशान लोगों को रविवार शाम हुई बारिश के बाद चली ठंडी हवा से राहत मिली, वहीं मात्र 21 मिलीमीटर बारिश ने नाले-नालियों की सफाई के दावों की पोल खोल दी। बारिश के पानी की निकासी नहीं होने शहर की अधिकांश सड़कें और गलियां जलमग्न हो गई। यह िस्थति तब है जब ठेके पर नाले-नालियों की सफाई का काम चल रहा है और ठेकेदार ने दो-तीन दिन पहले ही शहर के कई मुख्य नालों की सफाई का दावा किया था। गर्मी और उसम का दौर सूर्योदय के साथ ही शुरू हुआ। दोपहर तक आसमान पर बादल छाने के बाद तो उमस बेचैन करने लगी। पसीने से तरबतर लोगों को गले को तर करने के लिए बार-बार पानी पीना पड़ा। शाम चार बजे के आसपास बादलों ने बरसना शुरू किया तब कहीं जाकर लोगों को राहत मिली। बारिश इतनी तेज थी कि कुछ ही देर में सड़कें पानी से लबालब हो गई। नालों की अधकचरी सफाई के कारण नालियों का पानी आगे जाना बंद हो गया, जिससे गलियां लबालब हो गई। यही हाल शहर के मुख्य मार्गों का था। बारिश के पानी से लबालब मुख्य मार्गों पर कई वाहन फंसे हुए दिखाई दिए।
अफसरों ने दिए सिर्फ आश्वासन, धरातल पर काम नहीं
नगर परिषद और नगर विकास न्यास के अफसर पिछले एक माह से पानी निकासी के कागजी दावे करते रहे लेकिन बरसात आई तब हकीकत बयां हो गई। इन अफसरों ने दावे किए थे कि चुटकी बजाते ही पानी निकासी हो जाएगी। लेकिन हकीकत में ऐसा नहीं हो पाया। सुखाडि़या सर्किल पर पानी इतना अधिक भर गया कि गंतव्य स्थल पर जाने के लिए वाहन भी बेबस नजर आए। यही हालत पुरानी आबादी और आचार्य तुलसी मार्ग की थी, यहां भी पानी ही पानी नजर आया। गौशाला मार्ग, रवीन्द्र पथ, गगन पथ, मीरा मार्ग, हनुमानगढ़ रोड, सूरतगढ़ रोड, ब्लॉक एरिया, जवाहरनगर एरिया, पुरानी आबादी के उदाराम चौक, ताराचंद वाटिका एरिया, अग्रसेननगर चौक एरिया बरसाती पानी से जलमग्न नजर आया।
आयुक्त बोले, हर जगह जाकर देखे हालात
नगर परिषद आयुक्त रवीन्द्र यादव ने बताया कि बरसात के बाद पानी निकासी के बंदोबस्त देखने के लिए स्वास्थ्य अधिकारी के साथ पुरानी आबादी और गुरुनानक बस्ती के गडढा क्षेत्र में लगी मोटर ओर जनरेटर से पानी निकासी का बंदोबस्त देखा। सुखाडि़या सर्किल और पुरानी आबादी ताराचंद वाटिका में पानी अधिक नजर आया। गंगासिंह चौक और मल्टीपरपज स्कूल के पास आरयूबी में पानी अधिक होने के कारण टैंकरों से निकासी कराई। निरीक्षण दौरान एक्स.ई.इन. मंगतराय सेतिया आयुक्त के साथ रहे।
यूआईटी सचिव ने लिया एसटीपी का राउंड
बरसात के बाद नगर विकास न्यास सचिव अशोक असीजा भी एसटीपी में पानी स्टोरेज की व्यवस्था देखने पहुंचे। असीजा ने बताया कि नालों में डिस्पोजल कचरा आने से से अड़चन आ रही थी, जेसीबी मशीन लगाकर इसे साफ कराया जा रहा है। उन्होंने बताया कि सूरतगढ़ बाइपास पर एसटीपी के पीछे यूआइटी की अेार से सोमवार को पौधारोपण कराया जाएगा।
नगर परिषद ने बनाया कंट्रोल रूम
नगर परिषद प्रशासन ने बरसात में लोगों की शिकायतों का त्वरित गति से निस्तारण करने के लिए फायर बिग्रेड में कंट्रोल रूम बनाया है। आयुक्त के अनुसार फायर ब्रिगेड में संचालित कंट्रोल रूम 0154-2470101 पर कॉल कर सकते है। यह कंट्रोल रूम 24 घंटे खुला रहेगा।