RED ALERT: कल से शुरू होगा नौतपा, राजस्थान के इन जिलों में मौसम विभाग ने दे दिया ‘Triple Alert’

Nautapa 2025: राजस्थान में कल से नौतपा शुरू होने वाला है। ऐसे में अगले 9 दिन भीषण गर्मी अपना प्रचंड रूप दिखाने वाली है। मौसम विभाग के अनुसार नौतपा के बीच ही जहां एक ओर हीटवेव का अलर्ट दिया है वहीं शाम होती ही तेज अंधड़ चलने की संभावना भी जताई है। इसी के साथ इस साल प्री-मानसून की एंट्री भी तय समय से पहले होगी। ऐसे में अगले 9 दिनों तक राजस्थान के मौसम में कई तरह की गतिविधियां देखने को मिलेगी। कहीं हीटवेव और प्रचंड गर्मी हालत खराब करेगी तो कहीं तेज अंधड़ से लोग परेशान होंगे वहीं हल्की सी मानसूनी बारिश से लोगों को थोड़ी राहत भी मिलेगी।

24-25-26-27 मई को ऐसा रहेगा मौसम

मौसम विभाग ने आज से अगले 4 दिन ट्रिपल अलर्ट जारी करते हुए कई जिलों में रेड, ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी किया है।

24 मई – को जैसलमेर, बीकानेर और बाड़मेर में अति-उष्ण लहर, उष्ण-रात्रि, मेघगर्जन, वज्रपात और 40 से 50 किलोमीटर की स्पीड से आंधी चलने का रेड अलर्ट जारी किया है। वहीं ऑरेंज अलर्ट देते हुए अलवर, भरतपुर, दौसा, धौलपुर, जयपुर, झुंझुनूं, करौली, सीकर, चूरू, हनुमानगढ़, जोधपुर, नागौर, श्री-गंगानगर में उष्ण लहर, मेघगर्जन, वज्रपात, 40 से 60 किलोमीटर की स्पीड से झोंकेदार तेज हवाएं चलने की संभावना जताई है और येलो अलर्ट देते हुए अजमेर, बांसवाड़ा, बारां, भीलवाड़ा, बूंदी, चित्तौड़गढ़, डूंगरपुर, झालावाड़, कोटा, प्रतापगढ़, राजसमंद, सवाईमाधोपुर, सिरोही, टोंक, उदयपुर, पाली में मेघगर्जन, वज्रपात, 40 से 50 किलोमीटर की स्पीड से झोंकेदार तेज हवाएं चलने की संभावना जताई है।

साथ ही 25 मई को अजमेर, अलवर, बांसवाड़ा, बारां, भरतपुर, भीलवाड़ा, बूंदी, चित्तौड़गढ़, दौसा, धौलपुर, डूंगरपुर, जयपुर, झालावाड़, करौली, कोटा, प्रतापगढ़, राजसमंद, सवाईमाधोपुर, सिरोही, टोंक, उदयपुर और पाली में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।

वहीं झुंझुनूं, सीकर, बाड़मेर, बीकानेर, चूरू, हनुमानगढ़, जैसलमेर, जालौर, जोधपुर, नागौर, और श्रीगंगानगर में येलो अलर्ट जारी किया है।

26 मई को अजमेर, झुंझुनूं, सीकर, अलवर, बांसवाड़ा, बारां, जालौर, भरतपुर, भीलवाड़ा, बूंदी, चित्तौड़गढ़, दौसा, धौलपुर, डूंगरपुर, चूरू, हनुमानगढ़, जयपुर, झालावाड़, करौली, कोटा, प्रतापगढ़, राजसमंद, सवाईमाधोपुर, नागौर, श्रीगंगानगर, सिरोही, टोंक, उदयपुर और पाली में येलो अलर्ट जारी किया है।

27 मई को अजमेर, झुंझुनूं, सीकर, अलवर, बांसवाड़ा, बारां, जालौर, भरतपुर, भीलवाड़ा, बूंदी, चित्तौड़गढ़, दौसा, धौलपुर, डूंगरपुर, चूरू, हनुमानगढ़, जयपुर, झालावाड़, करौली, कोटा, प्रतापगढ़, राजसमंद, सवाईमाधोपुर, नागौर, श्रीगंगानगर, सिरोही, टोंक, उदयपुर बाड़मेर, बीकानेर, जैसलमेर, जोधपुर और पाली में येलो अलर्ट जारी किया है।

Update on southwest Monsoon Advance today, the 24th May 2025 over India

❖The Southwest Monsoon has further advanced into remaining parts of south Arabian Sea, some parts of westcentral & eastcentral Arabian Sea, entire Lakshadweep area, Kerala, Mahe, some parts of Karnataka,… pic.twitter.com/4VsTjrSRw9

— India Meteorological Department (@Indiametdept) May 24, 2025

इन संभागों में होगी बारिश

इसी बीच राजस्थान के कुछ भागों में हल्की बारिश होने की संभावना जताई है। जिसमें 25-26-27-28-29 मई को भरतपुर, जयपुर, अजमेर, बीकानेर और जोधपुर संभाग शामिल है।

कल इन जिलों में रहा सर्वाधिक तापमान

जैसलमेर : 48.0 डिग्री सेल्सियस
बाड़मेर : 47.5 डिग्री सेल्सियस
बीकानेर : 46.4 डिग्री सेल्सियस
फलोदी : 46.2 डिग्री सेल्सियस
पिलानी : 45.7 डिग्री सेल्सियस
चूरू : 45.6 डिग्री सेल्सियस
जयपुर: 43.2 डिग्री सेल्सियस

यह भी पढ़ें : Monsoon Rain: राजस्थान में जल्दी होगी मानसून की धमाकेदार एंट्री! मौसम विभाग ने दे दी अपडेट, जानें कब से होगी जोरदार बारिश