सुपर एक्सप्रेस-वे पर अवैध शराब से भरा ट्रक पकड़ा … देखें वीडियो …..

पिनान ञ्च पत्रिका. दिल्ली-मुंबई सुपर एक्सप्रेस-वे के पिनान इन्टरचेन्ज पर बुधवार को आबकारी दल ने अवैध शराब से भरा ट्रक पकड़ 200 कर्टन हरियाणा मार्का शराब जब्त की है।
आबकारी दल ने बताया कि आबकारी विभाग के आयुक्त जोन जयपुर की सूचना पर सहायक आयुक्त अजय यादव व दिगंबर ङ्क्षसह चौधरी के नेतृत्व में गठित टीम ने दिल्ली-मुंबई सुपर एक्सप्रेस-वे के रास्ते गुजर रहे एक ट्रक को पिनान इन्टरचेन्ज की पुलिया पर रोक कर तलाशी की। जिसमें फर्नीचर की आड़ में 200 पेटी शराब गुजरात खपाने के लिए ले जाई जा रही थी। ट्रक के अगले हिस्से में शराब की 200 पेटियां रखी थी। पीछे फर्नीचर का सामान भरा था, ताकि किसी को अवैध शराब की भनक न लग सके। ट्रक को इन्टरचेन्ज पुलिया से नीचे लाया गया। जहां फर्नीचर का सामान हटाकर उसमें से 200 पेटी शराब की जब्त कर ली गई। चालक व ट्रक को हिरासत में ले लिया। अधिकारियों का कहना है कि इस तरह की कार्रवाई निरंतर जारी रहेगी।