नौगांवा. राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अजमेर की ओर से गुरुवार को घोषित 12वीं विज्ञान, कला और वाणिज्य वर्ग के परीक्षा परिणाम में जहां निजी विद्यालयों के बच्चों ने उच्च प्रतिशत अंक लाकर बाजी मारी तो क्षेत्र के सरकारी विद्यालय भी इस बार परीक्षा परिणाम के मामले में पीछे नहीं रहे। अधिकतर सरकारी विद्यालयों का परिणाम शत-प्रतिशत रहा हैं।
विज्ञान और वाणिज्य वर्ग में रामगढ़ ब्लॉक के सरकारी विद्यालयों का परीक्षा परिणाम बेहतर रहा। रामगढ़ ब्लाॅक में विज्ञान वर्ग के 6 विद्यालयों में से 3 का परिणाम शत-प्रतिशत रहा, वहीं 3 का उसके आसपास रहा। इसी प्रकार वाणिज्य वर्ग के ब्लाॅक में संचालित 4 विद्यालयों में छात्रों की संख्या तो बहुत कम हैं, लेकिन परिणाम शत-प्रतिशत रहा है। ब्लॉक रामगढ़ के सरकारी विद्यालयों में वाणिज्य संकाय का परिणामविद्यालय परीक्षार्थी उत्तीर्ण प्रतिशतमहात्मा गांधी उमावि मुबारिकपुर 6 6 100महात्मा गांधी उमावि साहड़ोली 4 4 100राउमावि रामगढ़ 4 4 100राउमावि अलावड़ा 6 6 100ब्लॉक रामगढ़ के सरकारी विद्यालयों के विज्ञान संकाय का परिणामविद्यालय परीक्षार्थी उत्तीर्ण प्रतिशतमहात्मा गांधी राउमावि नौगांवा 15 15 100महात्मा गांधी राउमावि रामगढ़ 18 18 100महात्मा गांधी राउमावि मुबारिकपुर 30 30 100महात्मा गांधी राउमावि बगड़मेव 13 12 92.30राउमावि रामगढ़ 29 28 96.55राउमावि अलावड़ा 26 25 96.15उम्मीद से भी अच्छा रहा परिणाम
क्षेत्र में सरकारी स्कूलों में कला, विज्ञान और वाणिज्य संकाय का परिणाम उम्मीद से भी अच्छा रहा है, जिसका प्रवेश के दौरान प्रचार-प्रसार किया जाएगा और आगामी सत्र में सरकारी स्कूलों में प्रवेश में लाभ मिलेगा।रमेश गांधी, मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी, रामगढ़।