– बार कार्यकारिणी की मासिक बैठक में कई मुद्दों पर चर्चा
अजमेर. जिला बार एसोसिएशन की मासिक कार्यकारिणी बैठक सोमवार को बार अध्यक्ष कक्ष में अशोक सिंह रावत की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में वकीलों के चैंबर्स की संख्या बढ़ाने सहित इंस्पेक्टिंग जज महेन्द्र गोयल, भवन निर्माण कमेटी अध्यक्ष पुष्पेन्द्र सिंह भाटी व मुख्यमंत्री भजनलाल से मुलाकात व वार्ता कर सुविधाएं उपलब्ध कराने का प्रस्ताव पारित किया गया।
‘अधिवक्ता भवन’ के लिए भूमि का प्रस्ताव
बार सचिव दीपक कुमार गुप्ता ने बताया कि बैठक में अखिल भारतीय स्तर की परीक्षा उत्तीर्ण करने के लिए वकीलों को एक और मौका दिए जाने, बाहर से आने वाले वकीलों के रात्रि विश्राम के लिए अधिवक्ता भवन निर्माण के लिए 5 बीघा भूमि आवंटित करने जैसे मुद्दों पर चर्चा कर प्रस्ताव लिए गए। बैठक में डॉ गगन वर्मा सोनी, रिजवाना मुर्शरत खान, सुमित्रा पाठक, भवानी सिंह मीणा सहित कार्यकारिणी सदस्य मौजूद रहे।