इंडिया-यूएस बीटीए वार्ता, वाणिज्य मंत्री यूएस पहुंचे
नई दिल्ली. वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल द्विपक्षीय व्यापार समझौते (बीटीए) पर वार्ता का पहला चरण पूरा करने के लिए अमरीका पहुंच गए हैं। वह 17 से 22 मई तक वरिष्ठ अमेरिकी नेताओं के साथ गहन वार्ता करेंगे। उनकी यात्रा की शुरुआत अमरीकी वाणिज्य सचिव हॉवर्ड लुटनिक और यूएस ट्रेड रिप्रेजेंटेटिव जैमीसन ग्रीयर के साथ बैठकों से होगी, जहां मार्च में तय टर्म्स ऑफ रेफरेंस की प्रगति की समीक्षा की जाएगी। यह गोयल की दूसरी अमरीका यात्रा है, जो फरवरी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप की मुलाकात के बाद तय हुई बीटीए वार्ताओं का हिस्सा है। ट्रंप ने हाल ही कतर में दावा किया था कि भारत अमरीकी उत्पादों पर शून्य शुल्क लगाने को तैयार है। हालांकि, विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने कहा कि वार्ता अभी जटिल और निर्णायक चरण में है। दोनों देशों के बीच बातचीत को साल के अंत तक अंतिम रूप देने की कोशिश जारी है। साथ ही 8 जुलाई से पहले एक अंतरिम समझौते की संभावना भी तलाशी जा रही है, जिससे 90 दिन की डेडलाइन खत्म होने पर आपसी टैरिफ टकराव टाला जा सके।