राजस्थान में यहां 8.49 रुपए सस्ता मिल रहा पेट्रोल, डीजल के भावों में भी इतना अंतर

Petrol-Diesel Price in Rajasthan: श्रीगंगानगर जिला मुख्यालय से महज 8 किमी दूर अबोहर रोड पर जैसे ही पंजाब सीमा शुरू हुई तो यहां पेट्रोल पंप एक साथ चार स्थापित हैं। पंजाब सीमा के इन पंपों पर पेट्रोल-डीजल सस्ती दर पर मिल रहा हैं, जबकि राजस्थान में प्रवेश होते ही महंगी दर से बिक रहा हैं। इस विसंगतियों को दूर करने के लिए अब तक केन्द्र और राज्य सरकार ने ठोस कदम नहीं उठाया है। पंजाब में पेट्रोल 8 रुपए 49 पैसे प्रति लीटर और डीजल 3 रुपए 54 पैसे प्रति लीटर की दर से सस्ता मिलता है। ऐसे में लंबी दूरी की प्राइवेट बसों, भारी वाहनों और ज्यादा वाहनों के इस्तेमाल करने वाले लोग पंजाब से पेट्रोल-डीजल खरीद रहे हैं।

यहां दिनभर रहती है वाहनों की लाइन

पंजाब के इन पंपों पर सुबह से लेकर देर रात पेट्रोल-डीजल भरवाने के लिए वाहनों की लाइन लगी रहती है। यहां से लोग बल्क में पेट्रोल डीजल खरीदकर श्रीगंगानगर से बीकानेर तक सप्लाई करते हैं। फुटकर दुकानदार भी सस्ता पेट्रोल खरीदकर श्रीगंगानगर जिले में अलग अलग जगहों पर अनाधिकृत बैरल प्वाइंट के रूप में बेचान कर रहे है। अवैध बिक्री से जिला मुयालय के पेट्रोल पंपों की बिक्री पर सीधा असर पड़ता है। वहीं प्रदेश सरकार को राजस्व की हानि हो रही है।

यह भी पढ़ें : बल्ले-बल्ले: कल से सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूलों में 45 दिन की छुट्टियां घोषित, जानें कितनी तारीख तक रहेगा ग्रीष्मकालीन अवकाश

कई बार बताया, सुनवाई नहीं

श्रीगंगानगर पेट्रोल डीलर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष आशुतोष गुप्ता का कहना है कि पेट्रोल-डीजल पर टैक्स कम करने से ही अनाधिकृत बिक्री रुक सकती है। इस संबंध में कई बार राजस्थान और केन्द्र सरकार तक मांग पत्र दे चुके हैं। एकाध कार्रवाई करने के उपरांत यह धंधा अब तक चल रहा है।

पेट्रो पदार्थ दूसरे राज्य से लाने का खेल सिर्फ श्रीगंगानगर ही नहीं बल्कि हनुमानगढ़ जिले में भी खूब चलता है। यहां पड़ोस में पंजाब है तो हनुमानगढ़ के पड़ोस में हरियाणा। हनुमानगढ़ के संगरिया क्षेत्र के लोग पेट्रो पदार्थों की खरीद हरियाणा के चौटाला, आशाखेड़ाऔर अबूबशहर आदि के पेट्रोल पंपों से करते हैं। संगरिया से हरियाणा बॉर्डर महज चार-पांच किमी दूर है। राजस्थान के बजाय हरियाणा में पेट्रो पदार्थ करीब दस रुपए कम है। तथ्य यह भी है कि श्रीगंगानगर से दिल्ली या हरियाणा मार्ग पर जाने वाले चौपहिया वाहन चालक भी हरियाणा से पेट्रोल-डीजल भरवाना पसंद करते हैं। भले ही हरियाणा के ये पेट्रोल पंप श्रीगंगानगर मुयालय से 75 किमी दूर है।

यह भी पढ़ें : देह व्यापार का भांडाफोड: बोग्स ग्राहक बनकर पहुंची पुलिस, आपत्तिजनक कपड़ों में मिलीं 2 थाईलैंड की महिलाओं समेत 7 गिरफ्तार