IPL-2025 की मेजबानी के लिए जयपुर तैयार, खास अंदाज में होगी क्रिकेट प्रशंसकों की ‘एंट्री’, जानें कब है पहला मुकाबला

जयपुर। जयपुर का सवाई मानसिंह स्टेडियम आईपीएल- 2025 की मेजबानी के लिए तैयार है। एसएमएस स्टेडियम में इस बार खासतौर पर राजस्थानी थीम रखी गई है। स्टेडियम के अंदरूनी हिस्से में पारंपरिक लहरिया और पंचरंगा सजावट होगी। ऐसे में दुनियाभर से आने वाले क्रिकेट प्रशंसकों को राजस्थान की विरासत से रूबरू होने का मौका मिलेगा। एसएमएस स्टेडियम में पहला मुकाबला 13 अप्रेल को राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलूरु के बीच होगा। इस साल जयपुर में होने वाला आईपीएल ग्रीन आईपीएल के रूप में आयोजित किया जाएगा। टूर्नामेंट के दौरान प्रत्येक खिलाड़ी जितने रन बनाएगा, उतने ही पौधे लगाएगा। इस पहल का उद्देश्य अगले साल तक एसएमएस स्टेडियम को हरित स्टेडियम में बदलना है।