राणा सांगा को लेकर दिए बयान पर भड़की डिप्टी सीएम दिया कुमारी, कहा-सपा सांसद को इतिहास का ज्ञान नहीं

उदयपुर। उत्तरप्रदेश से सपा के राज्यसभा सांसद रामजीलाल सुमन की ओर से राणा सांगा पर दिए गए बयान से समूचे मेवाड़ में गुस्सा है। रविवार को उदयपुर पहुंची राजस्थान की उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने कहा कि समाजवादी पार्टी के नेता रामजीलाल सुमन को इतिहास का कोई ज्ञान नहीं है। राणा सांगा ने मेवाड़ और राजस्थान के लिए बहुत कुछ किया है।

डिप्टी सीएम दिया कुमारी आज उदयपुर पहुंची, जहां पूर्व राजपरिवार के दिवंगत सदस्य अरविंद सिंह मेवाड़ को सिटी पैलेस में श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने अरविंद सिंह मेवाड़ की तस्वीर पर पुष्प अर्पित किए। साथ ही दिया कुमारी ने अरविंद सिंह के बेटे लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ व अन्य परिजनों से मुलाकात की और शोक संवेदना जताई।

श्री अरविंद सिंह जी मेवाड़ के स्वर्गवास के उपरांत आज उदयपुर स्थित सिटी पैलेस पहुंचकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की व शोक संतप्त परिजनों के प्रति अपनी गहन संवेदना व्यक्त की। pic.twitter.com/qJn05h8iUN

— Diya Kumari (@KumariDiya) March 23, 2025

सपा नेता का बयान गलत

उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने मीडिया से चर्चा के दौरान समाजवादी पार्टी के नेता रामजीलाल सुमन के बयान पर कहा कि उनका बयान गलत था। उन्हें ऐसा बयान नहीं देना चाहिए था। उन्हें इतिहास का कोई ज्ञान नहीं है। राणा सांगा ने मेवाड़ और राजस्थान के लिए बहुत कुछ किया है। विपक्ष बिना उचित शोध और जानकारी के महाराणा प्रताप और राणा सांगा के खिलाफ ऐसे बयान दे रहा है। राणा सांगा ने मातृभूमि के लिए बहुत युद्ध लड़े थे। ऐसे व्यक्तित्व के लिए इस तरह की ओझी टिप्पणी करना बहुत ही गलत है।

#WATCH उदयपुर: राजस्थान की उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी ने समाजवादी पार्टी के नेता रामजी लाल सुमन के बयान पर कहा, “उनका बयान गलत था… उन्हें ऐसा बयान नहीं देना चाहिए था। उन्हें इतिहास का कोई ज्ञान नहीं है। राणा सांगा ने मेवाड़ और राजस्थान के लिए बहुत कुछ किया है। विपक्ष बिना उचित… pic.twitter.com/kBuMccugjc

— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 23, 2025

केंद्रीय मंत्री शेखावत ने सपा नेता को बताया अल्पबुद्धि

बता दें कि एक दिन पहले शनिवार को केंद्रीय मंत्री गजेंद्रसिंह शेखावत उदयपुर आए थे। केंद्रीय ने मेवाड़ घराने के अरविंद सिंह मेवाड़ को श्रद्धासुमन अर्पित किए थे। इस दौरान केंद्रीय मंत्री शेखावत ने सपा नेता रामजीलाल सुमन के बयान पर कहा था कि ऐसे अल्पबुद्धि लोग जिनको न तो इतिहास का ज्ञान है और न ही भारत के इतिहास की परंपरा के प्रति सम्मान है। राणा सांगा के लिए हल्के शब्दों का इस्तेमाल किया। उन्हें माफी मांगनी चाहिए।

यह भी पढ़ें: राणा सांगा पर विवादित बयान से राजस्थान में गरमाई सियासत, भड़के भाजपा और कांग्रेस के ये दिग्गज नेता

यह भी पढ़ें: यूपी के सपा सांसद ने राणा सांगा को कहा ‘गद्दार’, विश्वराज सिंह मेवाड़ ने दिया करारा जवाब