VIDEO: कला कॉलेज में वार्षिक पुरस्कार वितरण, स्टूडेंट्स ने दी सांस्कृतिक प्रस्तुति  

बाबू शोभाराम राजकीय कला महाविद्यालय में शनिवार को वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया। समारोह के दौरान राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS) के तत्वावधान में निर्मित पैनोरमा एवं आई स्टार्ट लॉन्च पैड कक्ष का भी उद्घाटन किया गया। समारोह में उपस्थित अतिथियों ने एनएसएस, एनसीसी, स्काउट एंड गाइड, खेलकूद तथा शैक्षणिक क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया। विश्वविद्यालय स्तर पर सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को भी पुरस्कृत किया गया। इसके साथ ही, महाविद्यालय में नवाचार और उद्यमिता को बढ़ावा देने के लिए आई स्टार्ट लॉन्च पैड कक्ष का शुभारंभ किया गया। एनएसएस पैनोरमा के उद्घाटन से विद्यार्थी हित गतिविधियों को नई दिशा मिलने की उम्मीद है।

|यह भी पढ़ें:
मंत्री किरोड़ी लाल एक्शन के मूड़ में, अब यहां होगा अतिक्रमण का सर्वे

Leave a Comment