श्रीमाधोपुर। थाना पुलिस ने पुलिस मुख्यालय की ओर से द्वारा चलाए जा रहे साइबर शील्ड अभियान के तहत ऑनलाइन ठगी करने वाले एक गिरोह का गुरुवार को खुलासा किया डिप्टी एसपी उमेश गुप्ता के नेतृत्व में पुलिस थाना श्रीमाधोपुर, साइबर सेल सीकर तथा डीएसटी टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार किया।
यह गिरोह योजना बद्ध तरीके से यूएसडीटी के माध्यम से अवैध धन को विदेशी खातों में ट्रांसफर करता था। आरोपी ऑनलाइन गेमिंग और अन्य माध्यमों से लोगों से ठगी कर भारतीय रुपए को डिजिटल करेंसी में बदलकर विदेश भेजते थे।
गिरफ्तार आरोपियों के कब्जे से 54 एटीएम कार्ड, 5 बैंक पासबुक, 5 चेकबुक, 10 मोबाइल फोन, 4 पैन कार्ड, 2 गेमिंग कार्ड, 10 सिम कार्ड, एक लैपटॉप और 1 लाख रुपये नकद बरामद किए गए। पुलिस ने नितेश वर्मा पुत्र भगवान सहाय जाति बलाई उम्र 19 वर्ष निवासी उदयपुरीया पुलिस थाना चौमूं, कर्ण सिह शेखावत पुत्र मनोहर सिह जाति राजपूत उम्र 20 वर्ष निवासी नांगल भीम श्रीमाधोपुर, कमल खडका पुत्र लक्ष्मण खडका जाति कौशल राजपुत उम्र 20 वर्ष निवासी सुरखोट थाना विरेन्द्र नगर जिला दलीक राज्य सुरखेत नेपाल हाल वार्ड न. 03 कालाडेहरा पुलिस थाना कालाडेहरा तथा दीपक सिह तंवर पुत्र नेपाल सिह जाति राजपुत उम्र 20 वर्ष निवासी पलासाला की ढाणी तन टोडा को गिरफ्तार किया है। पुलिस आरोपियों को गिरफ्तार कर मामले की जांच कर रही है।