विदेशी साधकों ने भी उठाई मांग, बड़ी खाटू में एक्सप्रेस ट्रेनों का ठहराव जरूरी

दीपेश्वर आश्रम में विदेशों से आते हैं अनुयायी

– एक्सप्रेस ट्रेनों का हो ठहराव

नागौर जिले के बड़ीखाटू . कस्बे के रेलवे स्टेशन पर एक्सप्रेस ट्रेनों का ठहराव करने की क्षेत्र के लोगों के साथ अब विदेशी साधक भी मांग करने लगे हैं। कस्बे में स्थित दीपेश्वर आश्रम में आने वाले व वर्षों से यहां रहकर साधना करने वाले विदेशी लोगों ने रेल मंत्रालय को पत्र लिखकर एक्सप्रेस ट्रेनों के ठहाव की मांग की है।

दीपेश्वर शिव बाग आश्रम में पिछले तीस वर्षो से विदेशी लोग रहते हैं। महामंडलेश्वर महेश्वरानन्द महाराज के साथ कई विदेशी लोग आते जाते रहते हैं। एक्सप्रेस ट्रेनों का यहां ठहराव नहीं होने से विदेशी लोगों काफी समस्या होती है। विदेशी लोग नई दिल्ली हवाई अड्डा पर उतरने के बाद ट्रेनों के माध्यम सीधे बड़ीखाटू आते हैं।

विदेशियों ने कहा ट्रेन का सफर सुहाना

बड़ीखाटू स्थित आश्रम पहुंचे विदेशी लोगों से जब यह पूछा गया कि सबसे लम्बा अच्छा सफर कौनसा है तो उन्होंने बताया कि ट्रेनों का सफर सुहावना होता है। कनाडा से बड़ी खाटू आश्रम पहुंची विदेशी बुजुर्ग महिला ने बताया कि बड़ीखाटू का विश्व में नाम है। सुबह की शुरुआत हम बड़ीखाटू के नाम से करते हैं सभी विदेशियों ने कहा बड़ीखाटू में एक्सप्रेस ट्रेनों का ठहराव नहीं होने से हमें दिल्ली से जयपुर डेगाना आकर से गाडी किराए करके बड़ीखाटू पहुंचना पड़ता है। यहां दिल्ली की एकप्रेस ट्रेनों का ठहराव हो जाए तो दिल्ली से सीध बड़ीखाटू पहुंचने में आसानी रहेगी।

विदेशी शांति की खोज में आते हैं बड़ीखाटू

बड़ीखाटू में दीपनारायण भगवान के दो विश्व विख्यात आश्रम है। इन आश्रम में तत्कालीन राज्यपाल अंशुमान सिंह , पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत , वसुंधरा राजे , उप मुख्यमंत्री दिव्या कुमारी सहित कई केन्द्रीय मंत्री , महामंडलेश्वर , शंकराचार्य आ चुके हैं। पिछले 30 वर्ष से विदेशी लोग यहां भारतीय संस्कृति सभ्यता का प्रचार प्रसार , योग साधना सहित कई गतिविधियों में शामिल होने आश्रम में आते हैं।

इनका कहना है

मेरा रेल मंत्रालय से आग्रह है कि बड़ीखाटू के दीपेश्वर आश्रम में हम 30 वर्ष से रहते हैं। नई दिल्ली या अन्य स्थानों पर जाने के लिए हम लोगों को निजी वाहनों में सफर करना पड़ता है। अगर एक्सप्रेस ट्रेनों का ठहराव बड़ीखाटू में होका है तो साल भर में आने वाले हजारों विदेशियों का सफर आसान होगा।

चन्द्रपुरी, विदेशी संत, हंगरी

बड़ी खाटू भगवान दीपनारायण की नगरी है। यहां से हम काफी ज्ञान प्राप्त करके जाते हैं। विदेशी लोग यहां शांत आनन्दमय जीवन जीने के लिए भजन संध्या व योग साधना करते हैं। वापस हमारे देश जाने को दिल्ली जाने के लिए स्टेशन पर एक्सप्रेस ट्रेनों का ठहराव नहीं होने से अन्य स्टेशनों पर पहुंचकर सफर करना पड़ता है।

विदेशी संत दत्तात्रय, देश स्लोवेनिया

कितना प्यार बड़ीखाटू कीतनी प्यारी जगह है, हम भक्ति और शांति की खोज में निकले वो मिल गई। बड़ी खाटू में एक्सप्रेस ट्रेनों का ठहराव होने पर आने जाने का सफर आसान होगा।

..विदेशी महिला, देश जॉर्जिया

कोरोना से पहले हम बड़ीखाटू आने के लिए दिल्ली से सीधे बड़ीखाटू ट्रेन के माध्यम से पहुंच गए थे। इस बार एक्सप्रेस ट्रेनों का ठहराव बंद होने से किराए की कार करके आश्रम पहुंचे। रेल मंत्रालय से आग्रह है कि बड़ीखाटू में एक्सप्रेस ट्रेनों का ठहराव करवाए।

रमादेवी, देश स्लोवेनिया

Leave a Comment