पहलवान ने उठाई 65 किलो की नाल, जीता खिताब; मेले में 20 गांवों और ढाणियों से हजारों लोग पहुंचे

हरिपुरा। ग्राम पंचायत राड़ोली के जगरामपुरा में मनसा पूर्ण बालाजी मंदिर में सोमवार को वार्षिक मेले का आयोजन किया गया। मेले में आसपास के 20 गांवों और ढाणियों से हजारों श्रद्धालु पहुंचे और बालाजी महाराज के दर्शन कर सुख-समृद्धि की कामना की। दिनभर मंदिर परिसर भक्तिमय माहौल से गूंजता रहा।

मेले की शुरुआत सामूहिक आरती से हुई, जिसमें श्रद्धालुओं ने पूरे भक्ति भाव से भाग लिया। बालाजी महाराज की आकर्षक झांकी सजाई गई, जिसे देखने के लिए भक्तों का तांता लगा रहा। मंदिर परिसर को रंग-बिरंगी लाइटों और फूलों से भव्य रूप से सजाया गया।

मन्दिर परिसर में लोक कलाकारों ने धार्मिक भजनों की प्रस्तुतियां दीं, जिन पर श्रद्धालु झूमते नजर आए। इंदौर से पधारे श्रद्धालुओं का भी ग्रामीणों की तरफ से सम्मान किया गया। ग्राम पंचायत प्रशासन की ओर से नाल प्रतियोगिता और घुड़दौड़ सहित विभिन्न खेल प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं। नाल प्रतियोगिता में सरदार पहलवान डोबला ने 65 किलो की नाल उठाकर प्रथम स्थान प्राप्त किया।

विजेताओं को पंचायत प्रशासन की ओर से सम्मानित किया गया। सरपंच राड़ोली रमेश मीणा ने बताया कि मेले के दौरान बिजली, पानी और अन्य आवश्यक सेवाओं की समुचित व्यवस्था की गई। इस अवसर पर राजेंद्र विजयवर्गीय इंदौर, कोटखावदा पंचायत समिति प्रधान प्रहलाद मीणा, भाजपा जिला उपाध्यक्ष (देहात) श्रवण गुर्जर, भाजपा मण्डल अध्यक्ष बनवारी लाल शर्मा, रामावतार गुर्जर, रामेश्वर चौधरी आदि ने सहभागिता निभाई।

Leave a Comment