जयपुर। जयपुर के जगतपुरा स्थित स्काउट गाइड प्रशिक्षण केंद्र में स्काउट व गाइड का उत्साह चरम पर है। हर कोई अपने प्रदेश का मान बढ़ाने को आतुर नजर आ रहा है। दरअसल, जगतपुरा के प्रशिक्षण केंद्र में तीन दिवसीय जंबूरी सम्मेलन शिविर का आयोजन हो रहा है। स्काउट गाइड 28 जनवरी से 3 फरवरी तक तमिलनाडु के त्रिची में आयोजित डायमंड जुबली स्काउट गाइड जंबूरी में अपनी कला कौशल एवं गतिविधियों का प्रदर्शन करेंगे। इस जंबूरी में सहभागिता के लिए राजस्थान से 1000 स्काउट गाइड का दल विशेष ट्रेन से 24 जनवरी को प्रस्थान करेगा। स्काउट गाइड के सचिव डॉ. पी सी जैन ने शिरकत कर तैयारियों का जायजा लिया। आज दोपहर में आयोजित समारोह के मुख्य अतिथि भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ होंगे। वहीं समारोह की अध्यक्षता स्काउट गाइड के स्टेट चीफ कमिश्नर निरंजन आर्य करेंगे।
![](https://rajasthanapp.com/wp-content/uploads/2025/01/photo_2025-01-23_14-07-18new-oIerwT.jpeg)