बस्सी @ पत्रिका. प्रदेश की राजधानी जयपुर के समीप बस्सी, चाकसू एवं जमवारामगढ़ उपखण्ड इलाकों में पुलिस प्रशासन ने पुलिस थानों के अधीन पुलिस चौकियां तो स्थापित कर दी, लेकिन इनमें नफरी की कमी, सरकारी वाहनों का अभाव व भवन नहीं होने से इन पुलिस चौकियों में तैनात पुलिसकर्मियों को अपराध नियंत्रण में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। बस्सी, चाकसू एवं जमवारामगढ़ उपखण्ड इलाकों में 9 पुलिस थाने हैँ, जिनके अधीन 9 ही पुलिस चौकियां बनी हुई है। इन पुलिस थानों में कई पुलिस चौकियां तो ऐसी है, जो आज कागजों में ही चल रही है। इन पुलिस चौकी इलाकों में स्टाफ की कमी से जब इलाके में कोई बड़ी वारदात हो जाती है तो पुलिस थाने से जाप्ता मंगवाना पड़ता है। वहीं वाहन नहीं होने के कारण या तो पुलिसकर्मियों के किराए के वाहन ले जाने पड़ते हैं या फिर भी थाने से सरकारी वाहन को मंगवाया जाता है।
बस्सी थाना: बस्सी थाने में दो पुलिस चौकियां हैं, जिनमें एक पुलिस चौकी जो जयपुर – आगरा राष्ट्रीय राजमार्ग पर जटवाड़ा पुलिस चौकी है, जो अंग्रेजों के समय की बनी हुई है। इसी प्रकार गत कांग्रेस सरकार ने बस्सी थाना इलाके में बांसखोह पुलिस चौकी खोल दी। इस पुलिस चौकी में कहने तो 7 पुलिसकर्मियों का जाप्ता स्वीकृत है, लेकिन यहां पर मात्र एक पुलिसकर्मी तैनात किया है, जिसके पास ना तो सरकारी वाहन है और ना ही सरकारी भवन। यह पुलिस चौकी पंचायत के भवन में चल रही है।
कानोता थाना: अपराध की दृष्टि से कानोता थाना बहुत बड़ा थाना है, इस पुलिस थाने में हर वर्ष दर्ज मुकदमों की संख्या एक हजार पार होती है। इस पुलिस थाने में पुलिस प्रशासन ने नायला पुलिस चौकी व जामड़ोली पुलिस चौकी बनाई थी, लेकिन आज दोनों ही पुलिस चौकियां बंद है। इन चौकियों का सारा कामकाज कानोता थाने से ही संचालित हो रहा है। यानि ये दोनों ही पुलिस चौकियां कागजों में ही चल रही है।
तूंगा पुलिस थाना:
तूंगा पुलिस थाना इलाके में देवगांव पुलिस चौकी है जो अभी तक अस्थाई पुलिस चौकियों में शामिल है। यह पुलिस चौकी पंचायत के भवन में चल रही है और यहां पर मात्र दो ही पुलिसकर्मी लगा रखे हैं। इनके पास भी वाहन नहीं है।
पुलिस थाना जमवारामगढ़ : इस पुलिस थाने में धूलारावजी पुलिस चौकी है जो अस्थाई पुलिस चौकी है। यह भी ग्राम पंचायत के भवन में चल रही है और यहां पर एक चार का जाप्ता है। इनके पास मात्र एक बाइक है।
पुलिस थाना रायसर: इस पुलिस थाने में पन्द्रह साल पहले ताला पुलिस चौकी बनाई थी। इस पुलिस चौकी में एसआई, एक हैडकांस्टेबल व चार पुलिसर्मियों के पद स्वीकृत है। यहां पर छह पुलिसकर्मी तैनात है। इस पुलिस चौकी के पास मात्र एक सरकारी बाइक है।
पुलिस थाना आंधी: पुलिस थाने में थली पुलिस चौकी है। लेकिन इस पुलिस चौकी में ना तो कोई पुलिसकर्मी तैनात है।
पुलिस थाना शिवदासपुरा : इस पुलिस थाने में गौनेर पुलिस चौकी संचालित है। इस पुलिस चौकी के लिए नया भवन तो बन गया है, लेकिन यहां पर भी वाहन की कोई व्यवस्था नहीं है।
चाकसू व कोटखावदा में नहीं है पुलिस चौकी…
पुलिस थाना चाकसू एवं पुलिस थाना कोटखावदा में एक भी पुलिस चौकियां नहीं हैं। इन थाना इलाकों में पूरे इलाके की निगरानी का जिम्मा पुलिस थानों पर ही निर्भर है।