Skin Bank in Jaipur : अब तक आपने ब्लड डोनेशन, आई डोनेशन व बॉडी डोनेशन के बारे में सुना होगा। लेकिन अब पिछले कुछ समय से स्किन (Skin Bank in Jaipur) डोनेशन के प्रति भी लोगों में जागरूकता आने लगी हैं। लेकिन अभी स्किन डोनेशन करने वालों की संख्या बहुत ही कम हैं। पिछले ढाई सालों की ही बात की जाए तो मात्र 34 लोगों के परिजनों ने ही स्किन डोनेशन के प्रति रूचि दिखाई है।
जयपुर स्थित एसएमएस अस्पताल का स्किन बैंक (Skin Bank in Jaipur) जरूरतमंदों के लिए उम्मीद की किरण बनकर उभरा है। ढाई साल में 34 लोगों की स्किन डोनेशन से कई जिंदगियां बचाई गई हैं। हालांकि, स्किन डोनेशन कराना आसान नहीं होता, क्योंकि परिवारों को इसके लिए मनाना सबसे बड़ी चुनौती होती है। बिना किसी कानूनी प्रक्रिया के केवल परिजनों की सहमति से स्किन डोनेशन संभव है। इस पहल से जलने, चोट और स्किन की अन्य बीमारियों में मरीजों को नई जिंदगी मिल रही है।
एसएमएस अस्पताल में प्रदेश का एकमात्र स्किन बैंक Skin bank in SMS hospital
प्रदेश का एकमात्र स्किन बैंक (Skin Bank in Jaipur) एसएमएस अस्पताल स्थित सुपर स्पेशलिटी ब्लॉक में है। 18 जून 2022 को यह शुरू हुआ। जिसके बाद सफर शुरू हुआ स्किन डोनेशन और स्किन स्टोर करने का। जिसे जरूरतमंदों के लिए काम में लिया जाता है। लेकिन स्किन डोनेशन कहना जितना आसान है, उतना स्किन डोनेशन कराना आसान नहीं है। इसके लिए बहुत मेहनत करनी पड़ती है। डोनर के परिवार को समझाना पड़ता है। जो सबसे कठिन घड़ी के बीच होता है।