Bhilwara news : 193 स्कूलों में हुई परख परीक्षा, इससे तय होगी स्कूल शिक्षा की रैंकिंग

BHilwara news : भीलवाड़ा व शाहपुरा जिले की 193 स्कूलों में परख राष्ट्रीय सर्वेक्षण परीक्षा ली गई। इसमें कक्षा 3, 6, और 9 के छात्रों का आंकलन किया गया। सरकारी, संस्कृत, मदरसा, केंद्रीय, जवाहर नवोदय, और निजी स्कूलों के छात्र शामिल हुए। यह परीक्षा देश भर में हुई है।

परख परीक्षा की जिला सह नोडल अधिकारी सुनीता नानकानी ने बताया कि शाहपुरा के 95 व भीलवाड़ा जिले में 98 स्कूलों में परीक्षा हुई। छात्रों के साथ शिक्षकों से भी क्वेश्चनरी भरवाई। पहली बार ओएमआर शीट पर ली गई। तीसरी और छठी कक्षा में भाषा, गणित, और द वर्ल्ड अराउंड अस विषयों की परीक्षा हुई। नौवीं में भाषा, गणित, सोशल साइंस, और साइंस विषयों की परीक्षा हुई थी। परीक्षा का मकसद छात्रों के ज्ञान का आंकलन करना, जेंडर, जगह, और सामाजिक-आर्थिक ग्रुप के आधार पर प्रदर्शन की तुलना, सीखने की क्षमता प्रभावित करने वाले कारक पहचानने थे। पिछले साल परीक्षा में राजस्थान का दूसरा स्थान था। भीलवाड़ा 32वें स्थान पर रहा था।

परीक्षा के बाद छात्रों, शिक्षकों और प्रधानाध्यापकों से अलग-अलग प्रश्नावली भरवाई गई। सीबीएसई ने हर स्कूल के लिए ऑब्जर्वर नियुक्त किए। डाइट की ओर से एफआई तैनात किए गए। कक्ष निरीक्षकों और पर्यवेक्षकों ने परीक्षा को शान्तिपूर्वक संपन्न कराया।

परीक्षा का मकसद छात्रों की वर्तमान प्रगति, दृष्टिकोण और जरूरतों को समझना है। परिणामों के आधार पर देश, प्रदेश और ग्रामीण-शहरी क्षेत्रों में शिक्षा नीतियों को अधिक प्रभावी ढंग से लागू किया जाएगा। इसके अलावा हर जिले को मिलने वाली ग्रांट भी तय की जाती है। सुवाणा सीबीईओ डॉ. रामेश्वर जीनगर ने बताया कि सुवाणा ब्लॉक की 38 स्कूलों में परीक्षा हुई। जीनगर ने गढ़ पाछली आमली केंद्र का निरीक्षण किया। एसीबी ईओ अशोक पारीक ने नाथों का खेड़ा, गडरमाला, भड़ाली खेड़ा विद्यालयों का निरीक्षण किया।

Leave a Comment