परबतसर। हनुमानगढ़-किशनगढ़ मेगा हाईवे पर मंगलाना और गांगवा के बीच चलते ट्रक में अचानक आग लग गई। ट्रक ड्राइवर ने कूदकर अपनी जान बचाई। परबतसर से मौके पर पहुंची दमकल ने आग पर काबू पाया। सूचना पर हैड कांस्टेबल शंकर लाल भी मौके पर पहुंचे।
पुलिस ने बताया की ट्रक पंजाब से अजमेर की तरफ जा रहा था। ट्रक में पेपर वैट भरा हुआ था। ट्रक ड्राइवर फरमान जम्मू से पंजाब होते हुए अमरावती जा रहा था। लेकिन, तभी हनुमानगढ़-किशनगढ़ मेगा हाईवे पर मंगलाना और गांगवा के बीच चलते ट्रक में आग लग गई।
हादसे की सूचना पर 108 भी मौके पर पहुंची। हालांकि, समय रहते आग पर काबू पाने से किसी प्रकार की कोई जनहानि नहीं हुई। घटना के बाद मेगा हाइवे पर लम्बा जाम लग गया। पुलिस ने ट्रक को मेगा हाइवे से हटाकर यातायात सुचारू करवाया।
यह भी पढ़ें: राजस्थान में बनेगी सस्ती बिजली, सरकार यहां बनाने जा रही 4 सोलर पार्क; तिजोरी में आएंगे 5 हजार करोड़
यह भी पढ़ें: राजस्थान में शिक्षकों को लेकर आया नया अपडेट, शिक्षा विभाग ने शुरू की बड़ी कवायद