राजस्थान में सड़क हादसा: कार और कैंटर में जोरदार भिड़ंत… 5 लोगों की मौत, वीडियो में देखें हादसे की भयावता

जयपुर। राजस्थान में मंगलवार देर रात ‘मौत’ ने ऐसा तांडव मचाया कि पांच लोगों की लाशें सड़क पर बिछ गई। हनुमानगढ़ रोड मेगा हाईवे पर स्थित बुकनसर फांटा के पास रात करीब ढाई बजे कार और कैंटर के बीच आमने-सामने भिड़ंत हुई। पुलिस ने बताया कि कार में सवार सभी लोग सरदारशहर से हनुमानगढ़ की ओर जा रहे थे। हादसा इतना भीषण था कि मौके पर ही पांच लोगों की मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति और कैंटर चालक गंभीर रूप से घायल हो गए। घायल व्यक्ति की पहचान डूंगरगढ़ के रिड़ी निवासी रामलाल पुत्र गिरधारी लाल भार्गव के रूप में की गई है, जो फिलहाल बीकानेर में उपचाराधीन है। हादसे में कार में सवार मृतकों में राणासर बिकान निवासी कमलेश (26) पुत्र भंवरलाल भार्गव, डूंगरगढ़ के रीड़ी निवासी नंदलाल (23) पुत्र किशन लाल भार्गव, राकेश (25) पुत्र लालाराम भार्गव, राजासर बिकान निवासी पवन (33) पुत्र रतनलाल भार्गव और सीकर निवासी धनराज शामिल हैं। हादसे के बाद घटनास्थल पर पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को मोर्चरी में रखवाया। अस्पताल में आज पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सुपुर्द किए जाएंगे। वहीं पुलिस की ओर से मामले की जांच जारी है।

Leave a Comment