चौमहला (झालावाड़)। गंगधार थाना क्षेत्र के जेताखेड़ी गांव में एक दम्पति सहित दो मासूम बच्चो की मौत की ह्रदय विदारक घटना के कारणों को जानने के लिए पुलिस व जांच एजेंसियां गहनता से पड़ताल में जुटी हुई है। गंगधार थाना प्रभारी अमरनाथ योगी ने बताया कि पुलिस ने बुधवार को भी घटना स्थल पर जाकर मौका मुआयना किया। जहां से पुलिस ने सुसाइड में प्रयुक्त रस्सियां, एक मोबाइल व अन्य सामान कब्जे में लिया है। उन्होंने बताया कि जब पुलिस पहली बार मौके पर गई थी तब सुसाइड नोट नहीं मिला था। बाद में परिजनों ने सुसाइड नोट पुलिस को दिया था।
हैंड राइटिंग की पुलिस करेगी जांच
सुसाइड नोट में मृतक नागु सिंह की लिखावट की जांच की जाएगी। इससे पूर्व बुधवार शाम को डॉग स्कॉयड व एफएसएल टीम भी मौके पर पहुंची। जिन्होंने घटना वाले कमरे की जांच पड़ताल कर साक्ष्य जुटाए। गौरतलब है कि मंगलवार को गंगधार थाना क्षेत्र के गांव जेताखेड़ी में नागू सिंह, उसकी पत्नी संतोष बाई व 6 वर्षीय बटे युवराज का शव फंदे से लटका हुआ मिला था। वहीं एक वर्षीय पुत्र लोकेंद्र का शव बिस्तर पर पड़ा मिला था। इस दु:खद घटना से जैताखेड़ी गांव सहित पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई थी। गमगीन माहौल में मंगलवार दोपहर बाद दो चिताओं पर माता-पिता के साथ एक-एक पुत्र को लिटाकर अंतिम संस्कार किया गया।
यह भी पढ़ें : झालावाड़ में सामूहिक आत्महत्या; एक साथ घर से उठी चार अर्थियां, हर किसी की आंख में थे आंसू, पसरा मातम
दूसरे दिन भी शोक की लहर
गांव में बुधवार को भी गांव में दु:ख व शोक का माहौल रहा। मृतक के घर व गांव में सन्नाटा पसरा है। गांव व क्षेत्र के लोग मृतक के घर जाकर उसके पिता व परिजनों को ढांढस बंधा रहे है। मंगलवार रात को विधायक कालूराम मेघवाल भी मृतक के घर पंहुचे व परिजनों को ढांढस बंधाया।
हर एंगल से जांच
चौमहला के जेताखेडी की घटना में पुलिस की जांच जारी है। इसमें प्रथम दृष्टिया घटना की वजह पारिवारिक कलह माना जा रहा है। एलएसएल व डॉग स्क्वायड टीम ने साक्ष्य संकलन किए है। इसमें हर एंगल से जांच की जा रही है।
ऋचा तोमर पुलिस अधीक्षक, झालावाड़