साइबर ठगी: लक्की ड्रा के चक्कर में पूर्व सैनिक ने गंवाए 49 हजार

-मोटरसाइकिल लेने बुटाटी गया तब चला पता

-ऑनलाइन 199 रुपए का लक्की ड्रा कूपन कटवाया, फिर तीन अलग -अलग किश्तों में डलवाए 49 हजार रुपए

नागौर. जिले के कुचेरा कस्बे में लोकदेवता वीर तेजाजी, बुटाटी मन्दिर व गौसेवा के नाम पर ऑनलाइन ठगी के मामले बढ़ रहे हैं। मंगलवार को डेगाना क्षेत्र के डावोली गांव निवासी पूर्व सैनिक लक्की ड्रा के चक्कर में 49 हजार की साइबर ठगी का शिकार हो गया। सीआरपीएफ से रिटायर्ड लक्ष्मणरामचोयल ने सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीर तेजाजी उपहार योजना बुटाटी मन्दिर धाम जिला नागौर का 199 रुपए का कूपन कटवाया। साइबर ठग ने ड्रा में उसके मोटरसाइकिल खुलने की बात कहकर उसे पहले गौसेवा के लिए 10 प्रतिशत के हिसाब से राशि जमा करवाने को कहा। मोटरसाइकिल खुलने के उत्साह में उसने 11 हजार रुपए बताए गए खाते ट्रांसफर कर दिए। उसके बाद सुबह मोटरसाइकिल के साथ वापस लौटाने की बात कहते हुए पंजीयन व इंश्योरेंस के नाम पर 15500 व यूटीआर के नाम पर 22500 रुपए और जमा करवाए। जब लक्ष्मणराम ने सुबह मोटरसाइकिल लेने बुटाटी मन्दिर पहुंचकर कॉल किया तो डिलीवरी देने गया होने व शाम 3-4 बजे वापस आकर मिलने की बात कही। इसी बीच पूर्व सैनिक मन्दिर समिति के पदाधिकारियों से मिला । उन्होंने उसे बताया कि मंदिर का ऐसा कोई ड्रा कूपन नहीं है। यह सुन उसे ठगी का पता चला तो उसके पैरों तले जमीन खिसक गई। संत चतुरदास महाराज मन्दिर बुटाटी के प्रबंधक बजरंग सिंह राठौड़ ने उसे रिपोर्ट दर्ज करवाने कुचेरा पुलिस थाने भेजा।

इनका कहना है

पीडित ने थाने में रिपोर्ट दी है। साइबर ठगों के कुछ ठिकाने ट्रेस किए हैं। जल्दी ही टीमें भेजी जाएगी। बुटाटी धाम प्रसिद्ध धार्मिक स्थल होने के कारण ठग इसका सहारा लेकर ज्यादा ठगी कर रहे हैं। खुलासे के पूरे प्रयास किए जा रहे हैं। आमजन भी साइबर ठगी को लेकर सावधानी बरतें ।

सुनील चौधरी, थानाधिकारी पुलिस थाना कुचेरा।

Leave a Comment