जोधपुर.
मण्डोर थानान्तर्गत आंगणवा स्थित मेगा आवासीय कॉलोनी के गेट पर एसयूवी में संदिग्ध हालात में मिले चार युवकों को गिरफ्तार किया गया। दस्तावेज पेश न करने पर समान नम्बर होने की आशंका पर एसयूवी जब्त की गई।
एएसआइमहेन्द्रसिंह ने बताया कि सोमवार देर रात एक व्यक्ति नागौरी गेट थाने पहुंचा और उसकी कार के पंजीयन नम्बर एक अन्य एसयूवी पर लगे होने की सूचना दी। इस एसयूवी के स्थित मेगा आवासीय कॉलोनी में होने की जानकारी दी। रात दो बजे पुलिस आवासीय कॉलोनी पहुंची, जहां गेट पर एसयूवीखड़ी नजर आई। उसमें चालक सहित चार युवक सवार थे। पुलिस ने एसयूवी के दस्तावेज मांगे, लेकिन चालक पेश नहीं कर पाया। संदिग्ध मानते हुए एसयूवी एमवी एक्ट की धारा 207 में जब्त की गई और उसमें सवार रामकिशोर चौधरी, अनिल जाट, प्रेम डूडी और दुर्गाराम जाट को शांति भंग करने के आरोप में गिरफ्तार किया। जिन्हें बुधवार को जमानत मुचलके पर छोड़ा गया। एसयूवी पर लगी नम्बर प्लेट के संबंध में जांच की जा रही है। युवकों ने पुलिस को बताया कि किराए पर मकान लेने के बाद सामान शिफ्ट करने कॉलोनी में आए थे।
मादक पदार्थ तस्करी का वांछित आरोपी गिरफ्तार
डांगियावास थाना पुलिस ने मादक पदार्थ तस्करी के मामले में छह महीने से फरार एक आरोपी को सांगरिया की वीर तेजा कॉलोनी में तांडियों की ढाणी स्थित मकान में दबिश देकर गिरफ्तार किया। थानाधिकारी मनोज कुमार ने बताया कि गत 5 जून को डोडा पोस्त जब्त किया गया था। इस मामले में रामदयाल जाट फरार हो गया था। तब से उसकी तलाश की जा रही थी, लेकिन वह पकड़ा नहीं जा रहा था। इस बीच, उसके सांगरिया में तांडियों की ढाणी अपने मकान में होने की सूचना मिली। पुलिस ने मकान में दबिश दी तो आरोपी भागने लगा। पुलिस ने घेराबंदी कर तांडियों की ढाणी निवासी रामदयाल पुत्र भींयाराम जाट को गिरफ्तार किया। उससे डोडा पोस्त तस्करी के संबंध में पूछताछ की जा रही है।