कोटपूतली. कस्बे में ई-रिक्शा चालकों की लापरवाही और विद्युत निगम की अनदेखी मिलकर एक बड़े हादसे को दावत दे रही है। जिला कलक्टर कार्यालय के नीचे रोडवेज बस डिपो के गेट के बगल में लगे विद्युत ट्रांसफार्मर के तारों से ई-रिक्शा की बैटरी चार्ज करना आम बात हो गई है। हैरानी की बात यह है कि दिनदहाड़े होने वाली यह खतरनाक हरकत किसी अधिकारी की नजर में नहीं आ रही और न ही विद्युत निगम इसके प्रति जागरूक दिख रहा है।
कस्बे में यह नजारा केवल एक जगह तक सीमित नहीं है। सब्जी मंडी के पास और पाना देवी कॉलेज के गेट के बगल में भी ट्रांसफार्मरों से ई-रिक्शा चार्ज करने की घटनाएं आम हो चुकी हैं। रिक्शा चालक अपने वाहनों की बैटरी मुफ्त में चार्ज करने के लिए अपनी और दूसरों की जान जोखिम में डालने से जरा भी नहीं हिचक रहे हैं।
लापरवाही दे रही हादसे को न्योता
विद्युत निगम की अनदेखी से यह समस्या दिनों-दिन बढ़ती जा रही है। न तो ट्रांसफार्मरों के आसपास किसी तरह का सुरक्षा घेरा लगाया गया है, न ही कोई चेकिंग की जाती है और न ही विभाग ने ऐसे अवैध चार्जिंग करने वाले चालकों के खिलाफ कभी कोई कार्रवाई की है। विशेषज्ञों का कहना है कि ट्रांसफार्मर से सीधे बैटरी चार्ज करना जानलेवा साबित हो सकता है। ट्रांसफार्मर में हाई वोल्टेज होने से बैटरी में शॉर्ट सर्किट या आग लगने की संभावना बनी रहती है साथ ही विद्युत करंट लगने का खतरा तो हमेशा बना रहता है।
आखिर कब जागेगा प्रशासन?
स्थानीय लोगों का कहना है कि इस तरह की घटनाओं से न केवल ई-रिक्शा चालक बल्कि आम राहगीर भी खतरे में हैं। उन्होंने प्रशासन और विद्युत निगम से तत्काल कदम उठाने की मांग की है। यदि समय रहते इस पर ध्यान नहीं दिया गया तो किसी बड़े हादसे की आशंका से इनकार नहीं किया जा सकता और यदि कोई दुर्घटना हो गई तो जिम्मेदारी से कोई बच नहीं सकता।
चार्जिंग स्टेशनों की कमी बनी बड़ी समस्या
कस्बे में ई-रिक्शा की संख्या तेजी से बढ़ी ह,ै लेकिन इन वाहनों के लिए कोई चार्जिंग स्टेशन उपलब्ध नहीं हैं। घर से बैटरी चार्ज कर काम पर आने के बाद जब बैटरी खत्म होने लगती है तो चार्जिंग स्टेशन की कमी के कारण चालक ऐसे खतरनाक कदम उठा रहे हैं।
जरूरत जागरूकता और कार्रवाई की
प्रशासन और विद्युत निगम को इस समस्या को गंभीरता से लेते हुए ट्रांसफार्मरों के आसपास सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करनी चाहिए। साथ ही ऐसे लापरवाह चालकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई सुनिश्चित करनी चाहिए, जिससे भविष्य में कोई अप्रिय घटना न हो।
कार्रवाई करेंगे
हमारे संज्ञान में इस तरह की बात नहीं आई है। यदि ऐसा हो रहा है तो यह बहुत खतरनाक बात है। कोई भी डायरेक्ट इस तरह विद्युत ट्रांसफार्मर से बिजली का उपयोग नहीं कर सकता, चेकिंग करवा कर कार्रवाई की जाएगी
सचिन भाटी, जेईएन, विद्युत निगम, कोटपूतली