कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय के पास विद्युत निगम की ओर से लगाए गए ट्रांसफार्मर को आखिर शुक्रवार शाम विद्युत निगम ने पुलिस जाप्ते की मौजूदगी में शुरू करवा दिया। विद्युत निगम की कार्रवाई से अब चारभुजा मंदिर क्षेत्र के बाशिंदों को कम वोल्टेज की समस्या से निजात मिल सकेगी। नया ट्रांसफार्मर शुरू होने से अजमेरी गेट स्थित ट्रांसफार्मर का भार कम हो जाएगा।
लोगों की पीड़ा को उजागर किया
उल्लेखनीय है कि राजस्थान पत्रिका ने 27 नवम्बर के अंक में ‘जमीनी विवाद के कारण चार माह से शुरू नहीं हो पा रहा विद्युत ट्रांसफार्मर’… शीर्षक से समाचार प्रकाशित कर चारभुजा मंदिर क्षेत्र के लोगों की पीड़ा को उजागर किया। इसके बाद हरकत में आए विद्युत निगम के अधिकारियों ने पुलिस जाप्ते व तकनीकी टीम के साथ ट्रांसफार्मर के पास ही नया पोल लगाकर नजदीक ही दूसरे पोल से सर्किट जोड़ने की कार्रवाई की। विद्युत निगम ने मौके पर लगे ट्रांसफार्मर से एलटी लाइन खींचकर विद्युत आपूर्ति शुरू कर दी।
सहायक उप निरीक्षक चौधरी के सामने पक्ष रखा
इससे पूर्व दोपहर साढ़े 3 बजे सहायक अभियंता मनीष दत्ता के निर्देश पर कनिष्ठ अभियंता दिनेश मीणा, पुलिस व तकनीकी टीम मौके पर पहुंची। श्रीनगर थाना प्रभारी जसवंत सिंह के निर्देश पर सहायक उप निरीक्षक हनुमान चौधरी भी जाप्ते के साथ मौके पर मौजूद रहे। तकनीकी टीम की ओर से ट्रांसफार्मर से सर्किट जोड़ने के दौरान परिवादी चंद्रालाल मेघवंशी भी मौके पर पहुंच गया। उसने डीपी की जगह बदलने को लेकर कनिष्ठ अभियंता मीणा व सहायक उप निरीक्षक चौधरी के सामने पक्ष रखा।
कार्रवाई से संतुष्ट नहीं
कनिष्ठ अभियंता ने समझाइश कर ट्रांसफार्मर को सर्किट से जोड़ने की कार्रवाई को अंजाम दिया। वहीं मेघवंशी ने बताया कि कनिष्ठ अभियंता मीणा को डीपी दूसरी जगह लगाने के लिए कहा, लेकिन उन्होंने सुनवाई नहीं की और डीपी का कनेक्शन कर दिया। विभाग की कार्रवाई से संतुष्ट नहीं हूं।
इनका कहना है…
सहायक अभियंता मनीष दत्ता के निर्देश पर पुलिस जाप्ता व तकनीकी टीम को लेकर कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय स्थित मौके पर गया। मौके पर पक्षकारचंद्रालाल मेघवंशी से समझाइश कर ट्रांसफार्मर को चालू करने की कार्रवाई की गई।
दिनेश मीणा, कनिष्ठ अभियंता
यह था मामला
विद्युत निगम ने चारभुजा मंदिर क्षेत्र की कम वोल्टेज की समस्या पर जुलाई में 3 लाख 88 हजार की लागत से कस्तूरबा गांधी स्कूल के पास नया ट्रांसफार्मर व एलटी लाइन लगाई। जमीनी विवाद के चलते चार माह से मामला ठंडा बस्ते में था। एक पक्षकार ने डीपी लगाने की जगह को उसकी खरीदशुदा आबादी भूमि बताया, वहीं दूसरी ओर विभाग का कहना है कि ट्रांसफार्मर जिस जमीन पर लगाया गया वह एडीए की है। 18 नवम्बर को जिला कलक्टर की जनसुनवाई में ग्रामीणों ने ट्रांसफार्मर शुरू करवाने की मांग की। जिला कलक्टर व उपखंड अधिकारी के निर्देश पर सहायक अभियंता मनीष दत्ता ने थाना प्रभारी से पुलिस जाप्ता मांगा था।