National Milk Day 2024 : दूध, जिसे अमृत माना है। वह सम्पूर्ण आहार है। वह कई स्तर पर पोषण देने वाला नहीं रह गया है। उसका सेवन करने से बीमारियों से भी ग्रसित हो सकते है। कारण है दूध की गुणवत्ता खराब होना। दुधारू मवेशी को दुहने से लेकर दूध के घर पहुंचने तक बहुत सावधानी की जरूर होती है। इसका कई दूध बेचने वाले ख्याल नहीं रखते है। दूध विक्रेता ज्यादातर दूध को लोहे व प्लास्टिक के कैन में भरकर लाते हैं। लोहे के कैन में जंग लगा होता है, वह हाइजेनिक भी नहीं है। इससे दूध की गुणवत्ता खराब होती है। प्लास्टिक के कैन में भी दूध खराब हो जाता है। विशेषज्ञों के अनुसार दूध दुहने से पहले अच्छी तरह से हाथ धोने चाहिए। दूध निकालने के लिए उपयोग होने वाली बर्नी, बाल्टी आदि स्टेनलेस स्टील की साफ होनी चाहिए। उसे धोने के बाद धूप में अच्छी तरह से सुखाकर उपयोग करना चाहिए, लेकिन ऐसा होता नहीं है।
मवेशियों को इंजेक्शन लगाना गलत
कई पशुपालक दूध दुहने के लिए मवेशी को ऑक्सीटॉसिन का इंजेक्शन लगाते है। इससे मवेशी दूध तो तुरंत देता है, लेकिन उसकी गुणवत्ता खराब हो जाती है। इसके साथ ही दूध में कई दुधिये पानी मिलाते है। वे हैण्डपप या नाडी आदि का पानी भी उपयोग कर लेते है। इससे भी दूध खराब हो जाता है।
यह भी पढ़ें : किसानों के लिए बड़ी सुविधा, अनाधिकृत बढ़े भार बिना जुर्माने के होगें नियमित, जयपुर डिस्कॉम का आदेश
इन बातों का रखना चाहिए ध्यान
1- पशु की गादी (थन) व पीठ को दुहने से पहले अच्छे से पानी से धोना चाहिए। उसे साफ नेपकिन से सुखाने के बाद दूध निकाला जाना चाहिए।
2- दुहते समय धरातल साफ होना चाहिए।
3- बीमार मवेशी का दूध उपयोग नहीं करना चाहिए। उनके दूध में दवाओं का प्रभाव होता है।
यह भी पढ़ें : Rajasthan News : गवर्नमेंट हॉस्टल में रहने वाले छात्रों को नहीं मिलेगी NMM स्कॉलरशिप, दिशा निर्देश जारी
दूध की जांच करवा सकते हैं उपभोक्ता
डेयरी में दूध की गुणवत्ता व मिलावट का पता लगाने के लिए एफटीआइआर मशीन का उपयोग किया जाता है। दूध में यदि गंध आ रही है या चखने पर स्वाद अलग लगे तो वह खराब होता है। उपभोक्ता डेयरी की प्रयोगशाला में दूध की जांच करवा सकते हैं। डेयरी की ओर से भी दूध का दूध व पानी का पानी अभियान चलाकर जांच की जाती है। डेयरी में दूध को मानकों के तहत 72 डिग्री सेंटीग्रेड पर पाश्च्यूरिकृत किया जाता है। उसे पूरी तरह से हाइजेनिक कर उपभोक्ता तक पहुंचाया जाता है।
शैतानसिंह सोनीगरा, एमडी, सरस डेयरी, पाली
यह भी पढ़ें : राजस्थान के किस जिले को कहते हैं मत्स्य नगरी
ऑक्सीटॉसिन से कई बीमारियां संभव
मवेशियों में ऑक्सीटॉसिन का उपयोग करने से दूध का स्राव होता है, लेकिन बांझपन, नपुंसकता, पशुओं में गर्भपात सहित कई बीमारियां हो सकती है। इससे प्रभावित दूध पीने वालों में चिडचिड़ापन, मानसिक अस्थिरता सहित अन्य शारीरिक समस्याएं हो सकती है। ऑक्सीटोसिन के उपयोग को दिल्ली हाईकोर्ट ने वर्ष 2023 में पशु क्रूरता की श्रेणी में माना है।
डॉ. मनोज पंवार, संयुक्त निदेशक, पशुपालन विभाग, पाली
यह भी पढ़ें : बांसवाड़ा में बनेगी नेपियर घास से बायो गैस, किसानों की होगी बल्ले-बल्ले