Ajmer News : मीटर रीडर 5 हजार रुपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार, विद्युत कनेक्शन की एवज में मांगी थी घूस

मदनगंज-किशनगढ़। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो मुख्यालय के निर्देश पर अजमेर इकाई ने मंगलवार को कार्रवाई करते हुए मीटर रीडर ग्रेड द्वितीय नन्दलाल चौधरी को पांच हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। एसीबी की टीम ने नंदलाल चौधरी को हरमाड़ा जीएसएस परिसर में ही रिश्वत की राशि लेते हुए पकड़ा।

मीटर रीडर ग्रेड द्वितीय के पद पर नंदलाल चौधरी वर्तमान में जीएसएस हरमाड़ा कार्यालय सहायक अभियंता किशनगढ़ (ग्रामीण) विद्युत वितरण निगम लिमिटेड अजमेर में कार्यरत है। विद्युतकर्मी को अपराह्न करीब 3.30 बजे परिवादी से 5 हजार रुपए रिश्वत राशि लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया।

यह भी पढ़ें : केडीए का पटवारी बोला – तुम मुझे रुपए दोगे तो मैं तुम्हे पट्टा दूंगा

भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के महानिदेशक डॉ. रवि प्रकाश मेहरड़ा ने बताया कि एसीबी की अजमेर इकाई को परिवादी की ओर से शिकायत दी गई कि कृषि भूमि पर स्थित पोल्ट्री फार्म के लिए विद्युत कनेक्शन की फाइल पास करवाने की एवज में नन्दलाल चौधरी 5 हजार रुपए रिश्वत राशि मांग रहा है। एसीबी की अजमेर इकाई के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक भागचंद के नेतृत्व में शिकायत का सत्यापन कर मंगलवार को पुलिस निरीक्षक दीनदयाल एवं उनकी टीम ने ट्रेप कार्रवाई की।

पूछताछ और कार्रवाई

एसीबी की अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस स्मिता श्रीवास्तव के निर्देशन में आरोपी से पूछताछ एवं कार्रवाई जारी है। एसीबी की ओर से मामले में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के अन्तर्गत प्रकरण दर्ज कर अग्रिम अनुसंधान किया जाएगा।

Leave a Comment