श्रीकरणपुर @ पत्रिका. करीब दो सप्ताह पहले गांव छह एफए रड़ेवाला में दो मासूम बच्चियों की हत्या करने की आरोपी मां को सोमवार को गिरफ्तार कर लिया गया। इसके बाद उसे अदालत में पेश किया गया। जहां से उसे न्यायिक अभिरक्षा में भेजने के आदेश हुए।
सीआइ सुरेंद्र प्रजापत ने बताया कि गांव 6 एफए रड़ेवाला में 24 अक्टूबर को हुई मासूम बच्चियों की हत्या के प्रकरण में आरोपी मां परविंद्र कौर (29) पत्नी पवनदीप सिंह का जिला मुख्यालय पर एक निजी अस्पताल में उपचार चल रहा था। इस दौरान उसे सोमवार को वहां से छुट्टी मिलने पर अनुसंधान के लिए दस्तयाब कर उसे पुलिस थाना लाया गया। इसके बाद उसे गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया गया। जहां से आदेश मिलने पर उसे न्यायिक अभिरक्षा केंद्रीय कारागृह श्रीगंगानगर में भेज दिया गया।
देवर ने कराया था मुकदमा
गौरतलब है कि पिछले माह 24 अक्टूबर को गांव छह एफए रड़ेवाला के एक घर-आंगन में बने पानी के टांके में डूबने से मृत दो मासूम बहनों हरलीन (3) व गुरलीन (1) की मौत हो गई थी। वहीं, उनकी मां परविंद्र कौर ने भी खुद को आग लगाने का प्रयास किया था। सीआइ सुरेंद्र प्रजापत ने बताया कि प्रकरण में परविंद्र कौर के देवर समनदीप सिंह (22) पुत्र जगरूप सिंह जाति जटसिख ने रिपोर्ट दी थी कि उसका बड़े भाई पवनदीप सिंह की शादी करीब 5 साल पहले परविंद्र कौर के साथ हुई थी। वहीं, दो माह पहले उसका भाई पवनदीप सिंह विदेश (साइप्रस) चला गया था। रिपोर्ट में बताया गया कि 24 अक्टूबर को वह और उसकी मां खेत में नरमा चुगने गए थे। वहीं, उसका पिता चिनाई का काम करने के लिए श्रीकरणपुर था। पीछे उसकी भाभी परविन्द्र कौर, उसकी दो बच्चियां गुरलीन कौर व हरलीन कौर घर पर थी। आरोप था कि उसकी भाभी परविंद्र कौर ने अपनी दोनों लड़कियों को पानी की डिग्गी में डाल कर मार दिया तथा खुद जहरीली वस्तु का मेवन करके व घर के कमरा में आग लगा कर आत्महत्या करने का प्रयास किया। पुलिस ने बीएनएस की धारा 103 (2) के अंतर्गत दर्ज मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की थी।