14 मिनट में मोबाइल शोरूम से 1 करोड़ 80 लाख के मोबाइल ले उड़े चोर

जवाहर नगर थाने में महज 500 मीटर की दूरी पर पंचवटी सर्कल के पास मोबाइल की दुकान में घुसे तीन नकाबपोश चोरों ने 14 मिनट में 1 करोड़ 80 लाख रुपए के आईफोन, आईपैड और मोबाइल फोन चुरा ले गए। चोरों ने वारदात के दौरान आईफोन पर ही अपना फोकस रखा। अन्य ब्राण्डों के महंगे मोबाइलों पर ज्यादा ध्यान नही दिया। वारदात के दौरान दुकान पर लगे सीसीटीवी कैमरों में सारा घटनाक्रम कैद हो गया जिसमें चोर वारदात को अंजाम देते हुए दिखाई दे रहे है।

आईफोन, आईपैड सहित पुराने फोन भी ले गए
दुकान मालिक आनन्द विहार रेलवे कॉलोनी रामनगरिया निवासी रमिंदर सिंह मखीजा ने बताया कि राजापार्क स्थित पूनिया कॉम्पलेक्स पंचवटी सर्कल के पास मोबाइल का शोरूम है। जिसे वह वर्ष 2016 से चला रहे है। मंगलवार रात 11.15 बजे दुकान मंगल करके घर चले गए। सुबह 4.26 पर पड़ोसी स्टाफ का फोन आया कि दुकान का शटर टूटा हुआ है। पड़ोसी स्टाफ तरूण खुराना से सूचना मिलते ही वह मौके पर पहुंचे और पुलिस कंट्रोल रुम को इसकी सूचना दी। पुलिस के आने पर दुकान खोलकर देखा तो स्टॉक में से
120 आईफोन, 15 आईपैड, 13 रियलमी फोन, मैकबुक, नए फोन तथा करीब 130 पुराने फोन चोरी हो गए।

बाइक पर आए चोर, 14 मिनट में कर डाली वारदात
जिस जगह शोरूम है उस जगह रात भर ट्रैफिक चलता है। सीसीटीवी कैमरे की रिकार्डिंग के अनुसार चोर 3 बजकर 42 मिनट पर बाइक से आए। दुकान के बाहर पहले आस-पास चैक किया। इसके बाद उन्होंने दुकान का नकब से शटर मोड़ना शुरू किया। शटर मोड़ने के बाद दो जने अंदर घुस गए, जबकि एक जना बाहर ही निगरानी करता रहा। दो बदमाश अंदर घुसकर एक कट्टे में मोबाइल भरने लगे। बचे हुए मोबाइलों को बैग में डालने के बाद 14 मिनट में बाहर निकल आए। मोबाइल चुराने के बाद वह वारदात कर फरार हो गए।

पुलिस कमिश्नर से की बात, विधायक कोटे से लगेंगे सीसीटीवी कैमरे
मोबाइल शोरूम में चोरी की वारदात की जानकारी मिलने पर मालवीय नगर विधायक कालीचरण सराफ मौके पर पहुंचे। दुकान मालिक रमिंदर सिंह से घटना की पूरी जानकारी लेने के बाद पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसफ, डीसीपी तेजस्विनी गौतम से फोन पर बात करके चोरों को जल्द पकड़ने के लिए कहा। स्थानीय व्यापारियों की मांग पर सराफ ने विधायक कोटे से पंचवटी चौराहा मार्केट में सीसीटीवी कैमरे लगवाने की घोषणा की। भाजपा नेता और राजापार्क व्यापार मंडल के अध्यक्ष रवि नैय्यर ने पुलिस कमिश्नर से बात कर आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करने की मांग की है। नैय्यर ने बताया कि उन्हें पुलिस कमिश्नर ने भरोसा दिलवाया है कि जल्द आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा।

Leave a Comment