रायसिंहनगर (अनूपगढ़). समर्थन मूल्य पर मूंग खरीद को लेकर हर रोज पैदा हो रहे गतिरोध के चलते संबंधित किसान परेशानी में हैं। खरीद सुचारु करवाने के लिए मंगलवार को उपखण्ड अधिकारी की अध्यक्षता में किसान, व्यापारियों व मजदूर संगठनों के प्रतिनिधियों के साथ हुई बैठक में समझाइश के बाद गतिरोध दूर हो गया और लिखित समझौते के अनुसार बुधवार को खरीद शुरु होनी थी। बुधवार को जैसे ही किसान मूंग लेकर धान मण्डी में पहुंचे तो क्रय विक्रय सहकारी समिति के कर्मचारियों ने एक बार मूंग खरीद करने में असमर्थता जाहिर कर दी।
इस पर भारतीय किसान सभा के जिलाध्यक्ष कालू थोरी के नेतृत्व में बड़ी संख्या में किसान व मजदूर मूंग से भरी हुई अपनी ट्रैक्टर ट्रालियां लेकर मिनी सचिवालय पहुंच गए तथा मूंग की ढेरियां लगाकर मूंग की खरीद नई धान मंडी में करने की मांग करते हुए धरना प्रदर्शन करने लगे। इस पर उपखण्ड अधिकारी सुभाष चन्द्र चौधरी ने कलक्टर को मामले से अवगत करवाया। कलक्टर ने उप रजिस्ट्रार जयपाल गोदारा को मौके पर भेज कर किसानों से वार्ता करने को कहा व उपखण्ड अधिकारी से दूरभाष पर बात करने के बाद वार्ता में मूंग की समर्थन मूल्य पर खरीद नई धान मंडी में क्रय विक्रय सहकारी समिति के सामने शैड संख्या एक पर खरीद शुरू करने का तय हुआ। वार्ता में मजदूर नेता संतलाल, उप रजिस्ट्रार जयपाल गोदारा, किसान सभा के जिला अध्यक्ष कालू थोरी, प्रमोद भाकर, दिलीप सहारण, रमेश पूनिया आदि मौजूद रहे।
किसानों ने झार लगाने और तुलाई का काम किया
घड़साना. मजदूरों की मांग पर किसान भी नाराज हो गए। किसानों का कहना है कि किसान से मजदूरी पूरी ली जाती है, लेकिन तुलाई आदि का कार्य मूंग खरीद करने वाली एजेंसी का होता है। ऐसी स्थिति में किसानों ने स्वयं ही झार लगाने तथा मूंग तुलाई आदि का काम करना शुरू कर दिया। विवाद के कारण एमएसपी खरीद प्रभावित होने की आशंका पर चेयरमैन भाम्भू, भाजपा किसान मोर्चा के विनोद ढाका, जीकेएस किसान यूनियन नेता वीरदीप ङ्क्षसह, मजदूर युनियन के शशि लुगरिया व मजदूरों की ओर से पूर्व सरपंच अशोक गोदारा कुण्डल तथा उप प्रधान विनोद छीम्पा के बीच दो घंटे तक वार्ता हुई। मंडी सचिव राजस्थान प्रशासनिक अधिकारी खुशबू चौधरी ने दोनों पक्षों से चर्चा कर आश्वस्त किया कि मजदूरों को पूरी मजदूरी का भुगतान किया जाएगा।