Rajasthan News: लेदर निर्यात में जोधपुर ने बनाया रेकॉर्ड…लगाई हैट्रिक, अवार्ड की घोषणा

Jodhpur News: लेदर कैटेगरी में एक्सपोर्ट का रिकॉर्ड जोधपुर के नाम आ गया है। इस कैटेगरी में लगातार तीन साल तक सर्वोच्च एक्सपोर्ट करने पर जोधपुर के ही अशोक चौहान एक्सपोर्ट प्रमोशन काउंसिल फॉर हैंडीक्राफ्ट यानि ईपीसीएच से सम्मानित होंगे। वे पहले व्यक्ति होंगे, जिन्होंने हैट्रिक ट्रॉफी की उपलिब्ध हासिल की है। इसी प्रकार प्रकाश सांखला को इसी कैटेगरी में दो साल के लिए बेहतर एक्सपोर्ट के लिए मेरिट श्रेणी में रखा है।

अलग से कैटेगरी बनाई

जोधपुर से लेदर एक्सपोर्ट जब बढ़ा तो ईपीसीएच ने अलग से लेदर कैटेगरी बनाई। पहले लेदर का एक्सपोर्ट अलग से नहीं होता था। अशोक चौहान ने जिस प्रकार से इस कैटेगरी को बढ़ाया तो ईपीसीएच ने इसको मिश्रण कैटेगरी से अलग कर दिया। लेदर कैटेगरी में ही प्रकाश सांखला को वर्ष 2021-22 तक लगातार तीन साल तक एक्सपोर्ट ग्रोथ के लिए मेरिट अवार्ड से सम्मानित किया गया है। इसी प्रकार वर्ष 2022-23 के लिए भी मेरिट सर्टिफिकेट अवार्ड की घोषणा की गई है। उन्होंने 2019-29 में 95 कंटेनर माल और इसके बाद लगातार दो साल तक 125 और 160 कंटेनर माल एक्सपोर्ट किया है।

देश में टॉप परफॉर्म करने पर नवाजा

अशोक चौहान ने हैट्रिक ट्रॉफी लेदर कैटेगरी में ली हैै। उनको लगातार तीन साल इस कैटेगरी देश में टॉप परफॉर्म करने पर यह अवार्ड दिया जा रहा है। हैट्रिक टॉफी इससे पहले इस कैटेगरी में किसी ने नहीं ली है। उन्होंने 2019-20 में 450 कंटेनर एक्सपोर्ट कर रेकॉर्ड बनाया। इसके बाद अगले साल 525 कंटेनर एक्सपोर्ट किए। 2021-22 में इस कैटेगरी में एक्सपोर्ट 750 कंटेनर था। इसी प्रकार उन्हें वर्ष 2022-23 में रेकॉर्ड एक्सपोर्ट के लिए प्लेटिनम परफॉर्मर अवार्ड दिया गया है। दो अवार्ड लेने वाले वे पहले निर्यातक बने हैं।

यह भी पढ़ें- Rajasthan News: जल्द करवा लीजिए यह काम, वरना नहीं मिलेगा 450 रुपए में गैस सिलेंडर और फ्री गेहूं

Leave a Comment