सरहदी इलाके से बाजार तक चौकस हैं निगाहें

दीपावली के मद्देनजर पुलिस, बीएसएफ, आरपीएफ और जीआरपी ने संयुक्त रूप से मोर्चा संभाल लिया है। डॉग स्क्वायड, माउंटेड गश्त और हथियार बंद जवान सुरक्षा में तैनात कर दिए गए हैं। बॉर्डर पर संदिग्ध गतिविधियों पर निगरानी रखने के लिए बीएसएफ अलर्ट है। पुलिस ने विभिन्न जगहों पर नाके लगाकर सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ किया है। रेलवे सुरक्षा बल और राजकीय रेलवे पुलिस ने रेलवे स्टेशनों पर मोर्चा संभाल रखा है। सुबह से देररात तक चेकिंग की जाती है। यहां बीकानेर और लालगढ़ रेलवे स्टेशन पर हर आने-जाने वाली ट्रेन, मुसाफिरखाना, सर्कुलेटिंग एरिया, प्लेटफार्म आदि में सघन चेकिंग की जा रही है। जीआरपी थानाधिकारी नेहा राजपुरोहित ने बताया कि सुरक्षा की दृष्टि से मेटल डिटेक्टर, डॉग स्क्वायड के साथ चेकिंग की जा रही है।

होटल-ढाबे व आश्रय स्थल पहुंच रही पुलिस
जिला पुलिस की आरे से रात 11 बजे से सुबह पांच बजे से शहर में प्रवेश करने वाले हल्दीराम प्याऊ, करमीसर फांटा, पूगल फांटा, श्रीगंगानगर-बाइपास, भीनासर चूंगीनाका पर हथियारबंद जवानों के साथ नाकाबंदी की जा रही है। शहरभर में सुरक्षा के लिए 14 एएसपी, आठ सीओ, 18 पुलिस निरीक्षक, 800 एसआई, एएसआई, हवलदार व सिपाहियों के साथ-साथ 55 होमगार्ड जवानों को तैनात किया गया है। यातायात पुलिसकर्मी और गश्त वाली गाड़ियों में तैनात पुलिसकर्मी बॉडीवॉर्न कैमरे के साथ लैस हैं। पुलिस चौक-चौराहों व राजमार्ग से प्रवेश करने वाले रास्तों पर ब्रीथ एनालाइजर से वाहन चालकों की जांच करेगी।

ढाटाधारी पर रहेगी निगरानी
पुलिस विशेष तौर से भीड़भाड़ वाले इलाकों में ढाटाधारी वाहन चालकों पर विशेष निगरानी रख रही है। बाजार और पॉश कॉलोनियों में ढाटाधारी वाहन चालकों के खिलाफ सत कार्रवाई करेंगे। बाजार में महिला शक्ति टीमों के अलावा थानों एवं पुलिस लाइन से महिला कांस्टेबलों को सादावर्दी में तैनात किया गया है। महिला सिपाहियों की राउंड द क्लॉक ड्यूटी लगाई गई है।

जिले में पुता हैं सुरक्षा बंदोबस्त
दीपोत्सव के मौके पर चार दिन के लिए सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए हैं। शहर से बॉर्डर एरिया तक नाकाबंदी, गश्त और स्थायी जाब्ते तैनात किए गए हैं। शहर में ड्रोन से निगरानी रखी जाएगी। एएसपी सिटी व ग्रामीण को कानून व सुरक्षा व्यवस्था की जिमेदारी सौंपी गई है। सभी सीओ व थानाधिकारी इनका सहयोग करेंगे।
कावेन्द्र सिंह सागर, एसपी

Leave a Comment