अफ्रीका से कोई ट्रेवल तो कोई स्टूडेंट वीजा पर आया जयपुर, फिर किराए पर फ्लैट ले चलाने लगे ऐसा रैकेट

Drug Smuggling Case: जयपुर। रामनगरिया थाना पुलिस ने मादक पदार्थ तस्करी के मामले में बुधवार को अफ्रीकी गैंग की तीन महिलाओं सहित पांच जनों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उनके कब्जे से 47 ग्राम कोकीन बरामद की है। गैंग के सदस्य कॉलेजों के आस-पास कोकीन बेचा करते थे। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से कोकीन पैक करने वाली थैलियां और वजन तोलने की मशीन बरामद की है। डीसीपी (पूर्व) तेजस्विनी गौतम ने बताया कि तस्कर एम्युनिअल निवासी तंजानिया, मोहम्मद कारियो मिस्र, एंटोनिया तंजानिया, पॉलिन वांजिकु केन्या और पिसिला बाम्बुई केन्या निवासी है।

पुलिस के अनुसार सूचना मिली थी कि अफ्रीकी गैंग किराए के फ्लैट से ड्रग तस्करी का रैकेट चला रहे हैं। इस पर टीम ने जगतपुरा स्थित श्याम रेजीडेंसी द्वितीय फ्लोर में दबिश दी। यहां तीन विदेशी महिलाओं और दो विदेशी व्यक्तियों को राउण्डअप किया। सर्च के दौरान फ्लैट में 47 ग्राम कोकीन, पैकिंग थैलियां और तोलने की मशीन मिली। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वे छात्र-छात्राओं को कोकीन सप्लाई करते थे। गैंग के सदस्य कोकीन सहित अन्य मादक पदार्थ कहां से लाते थे इसके बारे में पूछताछ की जा रही है।

यह भी पढ़ें: पुलिस इंस्पेक्टर के घर में चोरी, परिजन गए हुए थे गांव

पुलिस पूछताछ में हुआ हैरान कर देने वाला खुलासा

पुलिस पूछताछ में सामने आया है कि कुछ आरोपी ट्रेवल वीजा पर तो कुछ स्टूडेंट वीजा पर आए हुए थे। मोहम्मद नामक व्यक्ति सीतापुरा स्थित एक निजी कॉलेज में बी-फार्मेसी कर रहा है। पुलिस ने बताया कि आरोपी पन्द्रह दिन पहले से ही रह रहे हैं। पुलिस ने बताया कि 45 ग्राम कोकीन की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में डेढ़ से दो लाख रुपए है। पुलिस ने बताया कि एक आरोपी की वीजा अवधि पूरी हो चुकी थी।

 यह भी पढ़ें: दीपावली के त्योहार पर बुझ गया घर का दीपक, जवान बेटे की मौत से सदमे में मां-बाप

यह भी पढ़ें: राजस्थान के दौसा में आरोपी को पकड़ने गई पुलिस टीम पर हमला, कांस्टेबल की वर्दी फाड़ी

Leave a Comment