नागौर. दीपावली की पूर्व संध्या पर बाजारों में भीड़ उमड़ी। इसकी वजह से कई जगहों पर जाम की स्थिति बनी रही। मिट्टी के फैंसी दीये, झालर, लैंप, लडिय़ों के साथ ही रेडीमेड गारमेंड्स एवं इलेक्ट्रानिक्स के साथ सजावटी सामानों की जमकर बिक्री हुई।
शहर के किले की ढाल, गांधी चौक, सदर बाजार, तिगरी बाजार, पंसारी बाजार, दिल्ली दरवाजा आदि क्षेत्र के बाजार देर शाम तक भीड़ में गुम नजर आए। दुकानदार पूरे दिन व्यस्त रहे। अहिंसा सर्किल से लेकर नया दरवाजा तक का पूरा क्षेत्र पटाखा बाजार में बदला नजर आया, वही किले की ढाल से लेकर लेकर दिल्ली दरवाजा क्षेत्र के रास्ते भीड़ से भरे रहे। स्थिति यह रही कि नकासगेट एवं बंशीवाला मंदिर क्षेत्र से मुख्य बाजार यानि की सदर बाजार क्षेत्र में प्रवेश करते ही हर जगह जाम की स्थिति का सामना करना पड़ा। किले की ढाल पर लंबे समय से सूने रहे इलेक्ट्रानिक सामानों की दुकानों पर भी भीड़ रही। कोई एलईडी खरीदता नजर आया तो कोई मोबाइल एवं स्वीपर, ब्लूटूथ व वाशिंग मशीन खरीदने में लगा रहा। गांधी चौक में प्रवेश करते ही यहां पर भी भारी भीड् रही। गांधी चौके मुहाने पर मिट्टी के दीये, झालर के साथ विशेष रूप से चार एवं मुखी दीपक को लेने के लिए होड़ लगी रही। मुख्य रूप से गांधी चौक में हुई भीड़ के चलते कई बार जाम की स्थिति बनी। मौके पर तैनात ट्रैफिक कर्मी बमुश्किल भीड़ को व्यवस्थित करने में लगे रहे। सदर बाजार की हालत तो इससे भी ज्यादा खराब रही। यहां की हर दुकान पर भीड़ मिली। सदर बाजार में रेडीमेड गारमेंड्स, पारंपरिक परिधान, शूज एवं सजावटी सामानों की दुकानों के साथ ही बरतन की दुकानों पर भी भीड़ रही। यहां पर युवाओं में रंगीन टीशर्ट के साथ ही फूलदार, जालीदार शर्ट और चार जेब वाली पेंट पहली पसंद बनी रही। बरतनों में विशेष कमानीदार चम्मच और एक ही थाली में सभी भोजन के रखने की जगह वाली थाली विशेष रूप से आकर्षण का केन्द्र बनी रही।
मिट्टी के दीये भी जगमगाए
शहर के मिट्टी के दीये की दुकानों पर लंबे समय के बाद लोगों की भीड़ नजर आई। लोकल फॉर वोकल का प्रभाव दिखाई दिया। पहले दीये खरीदने के लिए आवाज लगानी पड़ती थी, लेकिन इस वर्ष की दीवाली पर दीये की खरीद करने के लिए बुधवार को लोगों की भीड़ रही। शहर के गांधी चौक, बीकानेर रेलवे फाटक के पास लगी दुकान पर आकर्षक अंदाज में विभिन्न आकार-प्रकार के सांचे में ढले दीपक भी आकर्षण का केन्द्र बने रहे।
इलेक्ट्रिक गन एवं ड्रोन के साथ ही हेलीकाप्टर पटाखा बने पसंद
बाजार में इस वर्ष पटाखों की दुकान में इलेक्ट्रिक गन, ड्रोन एवं आसमान पर हेलीकाप्टर की तर्ज पर रोशनी बिखरने के साथ उडऩे वाले पटाखे आकर्षण का केन्द्र बने रहे। दुकानों पर पटाखा की खरीद करने पहुंचे सोमेश, जिनेश, बनवारी ने बताया कि पटाखा खरीदने आए हैं, लेकिन वह ड्रोन पटाखा की तलाश कर रहे हैं। इसके साथ ही इलेक्ट्रिक गन पटाखा भी लोगों की पसंद बना हुआ है। इसमें खिलौना पिस्टर से फायर करने पर अनार पटाखा सरीखी रोशनी निकलती है। इन पटाखों की मांग बेहद ज्यादा होने के कारण दोपहर में कुछ दुकानों में यह पटाखे गायब हो गए थे। शहर के सभी प्रमुख इलाकों में पटाखा की दुकानों में जमकर भीड़ उमड़ी।
बिजली के झूमर, झालर की दुकानों पर भी भीड़
घरों को सजाने के लिए बिजली के झालर, लैंप, सुनहरी रोशनी बिखेरने वाले एलईडी की तर्ज पर बल्व भी आकर्षण का केन्द्र बने रहे। झालरों में छोटे एवं बड़े आकार बल्ब, दोनो ही दुकानों पर सजे हुए थे। इसमें इस बार विशेष आकार-प्रकार में आई झालरें ज्यादा आकर्षण का केन्द्र बनी रही।
