Bhilwara news : त्योहारी सीजन में बाजारों में छोटे नोट दस, बीस, पचास रुपए की किल्लत से दुकानदारों व ग्राहकों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा हैं। बैंकों में भी दुकानदार व ग्राहकों को छोटे नोट उपलब्ध नहीं करवाए जा रहे है। बड़े दुकानदारों को तो इससे ज्यादा फर्क नहीं पड़ रहा, लेकिन छोटे दुकानदारों और रेहड़ी लगाकर सामान बेचने वालों को दिक्कत हो रही। बाजार में दस, बीस व पचास रुपए के नोट काफी कम देखने को मिल रहे। त्योहारी व शादी की ग्राहकी का सीजन भी चालू हो गया है और बाजारों में रौनक लौट आई है, लेकिन छोटे नोट उपलब्ध नहीं हो रहे। खुल्ले पैसों की दिक्कत उन लोगों को ज्यादा आ रही, जो ऑनलाइन लेन-देन नहीं करते।
एटीएम में भी यही हाल
एटीएम से नकदी निकालने पर भी अनुपात के अनुसार पांच सौ के नोट ज्यादा व दो सौ व सौ रुपए के नोट कम निकल रहे। बाजार में दस, बीस और पचास रुपए के नोटों की ज्यादा किल्लत है। इसके चलते दुकानदार खुल्ले पैसों के लिए एक दुकान से दूसरी दुकान पर भटकने को मजबूर है।
हर व्यापारी परेशान
छोटे नोटों की कमी होने से व्यापारियों को परेशानी हो रही। दस, बीस, पचास रुपए की इन दिनों काफी किल्लत हो रही। पहले छोटी दुकानों पर काफी खुल्ले रुपए आते थे जो अन्य दुकानदारों को भी दिए जाते थे, लेकिन कुछ दिनों से सभी को परेशानी हो रही।
– दिनेश पटवारी, किराणा व्यापारी