जयपुर. कार्तिक कृष्ण चतुर्दशी पर आज अंजनीसुत हनुमानजी का जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया जा रहा है। शहर के चांदपोल हनुमानजी, चांदी की टकसाल स्थित काले हनुमानजी, खोले के हनुमानजी, घाट के बालाजी सहित शहर के सभी हनुमान मंदिरों में विशेष आयोजन हो रहे हैं। सुबह हनुमानजी का अभिषेक कर नवीन पोशाक धारण करवा कर मनमोहक शृंगार किया गया। सुबह से ही भक्त हनुमान चालीसा व सुंदरकांड का पाठ कर अपने आराध्य को प्रसन्न करने का जतन कर रहे हैं। इस मौके पर मंदिरों में रंग-बिरंगी झालरों और गुब्बारों से सजावट की गई है।
24 घंटे खुले रहेंगे पट
हनुमान मंदिरों में आज मध्यरात्रि में हनुमानजी का अभिषेक कर नूतन पोशाक धारण करवाई जाएगी। इसके बाद फूलों से शृंगार किया जाएगा। हनुमानजी के जन्मोत्सव मौके पर आज 24 घंटे हनुमान मंदिरों के पट खुले रहेंगे। चांदपोल हनुमानजी में आज रात मध्यरात्रि से महंत मनोज पारीक के सान्निध्य में हनुमानजी का अभिषेक किया जाएगा। चांदी की टकसाल स्थित काले हनुमानजी मंदिर में अभिषेक सहित अन्य कार्यक्रम होंगे।