जिला कलक्टर प्रतापसिंह ने अधिकारियों को कहा कि वे सम्पर्क पोर्टल में दर्ज प्रकरणों का समय सीमा में निस्तारण कर परिवादियों को राहत दें। उन्होंने पोर्टल में दर्ज प्रकरणों की विभागवार विस्तार से समीक्षा की एवं निर्देश दिए कि 61 दिवस से 180 दिवस तक के प्रकरण बकाया है, उन्हें प्राथमिकता से निस्तारित कर शून्य की स्थिति में लाएं। उन्होंने सम्पर्क पोर्टल में दर्ज प्रकरणों का संतुष्टि लेवल प्रतिशत बढ़ाने के साथ ही परिवेदनाओं में गुणात्मक कार्यवाही करने पर विशेष जोर दिया। जिला कलक्टर सिंह ने सोमवार को जिला कलक्ट्री सभाकक्ष में आयोजित विभागीय गतिविधियों की साप्ताहिक समीक्षा बैठक के दौरान अधिकारियों को यह निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि राजस्थान संपर्क पोर्टल जनपरिवेदनाओ को परिलक्षित करता है, इसलिए इस पर आने वाले शिकायतों का तत्काल सर्वोच्च प्राथमिकता से निस्तारण करवाए ताकि आमजन को समस्या का समाधान कर राहत मिल सके। उन्होंने कहा कि परिवेदना निस्तारण में यथासंभव परिवादी को संतुष्ट करने का प्रयास करें। उन्होंने सभी जिलाधिकारियों को प्रतिदिन आधा घंटा राजस्थान संपर्क पोर्टल देने को कहा। जिला कलक्टर न मुख्यमंत्री और प्रभारी मंत्री की यात्रा के दौरान प्रस्तुत परिवेदनाओं पर सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए निस्तारण के साथ कार्यवाही रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। जिला कलक्टर ने विभागीय अधिकारियों को कहा कि विभाग की बजट घोषणाओं की क्रियान्विति समय सीमा में करवाएं। उन्होंने विद्युत निगम के अधिकारी को निर्देश दिए कि वे जलदाय विभाग के नलकूपों को प्राथमिकता से विद्युतीकरण कराएं।