भूखे प्यासे जानवर शहरों की आबादी पर बना रहे निशाना, उदयपुर, धौलपुर के बाद अब नागौर में तेंदुए की दस्तक

जयपुर। भूखे-प्यासे जंगल के जानवर अब शहरों की तरफ रूख करने लगे हैं। उदयपुर में तो एक पैंथर दस लोगों का कच्चा चबा गया। बाद में उसको देखते ही गोली मारने के आदेश हुए। इसके बाद धौलपुर में भी पेंथर ने दस्तक दी। अब नागौर में तेंदुए नजर आया है।
नागौर जिले के खींवसर क्षेत्र में एक तेंदुए की मौजूदगी ने इलाके में सनसनी फैला दी है। रात के अंधेरे में घूमते इस तेंदुए की झलक सीसीटीवी कैमरों में कैद हुई, जिसके बाद वन विभाग ने तुरंत हरकत में आते हुए सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया।

वन विभाग के डीसीएफ सुनील कुमार ने पुष्टि की कि खींवसर और ताडावास के बीच तेंदुए की हलचल देखी गई है। मौके पर भेजी गई टीम को वहां ताजा पगमार्क मिले, जिससे इस बात का संकेत मिला कि तेंदुआ अभी भी आसपास ही मौजूद हो सकता है।

वन विभाग ने परबतसर से एक पिंजरा मंगवाया है और जोधपुर की विशेषज्ञ टीम को भी सतर्क कर दिया गया है, ताकि स्थिति पर पूरी नजर रखी जा सके। अधिकारियों ने स्थानीय निवासियों से सावधानी बरतने की अपील की है और जंगल के नजदीकी रास्तों से दूर रहने का आग्रह किया है।

तेंदुए की मौजूदगी ने जहां ग्रामीणों में डर का माहौल पैदा कर दिया है, वहीं वन विभाग की टीम उसकी लोकेशन का पता लगाने में जुटी है। क्या यह तेंदुआ अपने रास्ते से भटक कर आया है, या फिर यह इलाके में लंबे समय से मौजूद था? इन सवालों के जवाब खोजने के लिए वन विभाग की टीमें पूरी मुस्तैदी से काम कर रही हैं।

Leave a Comment