इकसठ जोड़ो ने किया महालक्ष्मी जापनागौर. श्वेतांबर स्थानकवासी जयमल जैन श्रावक संघ की ओर साध्वी बिंदुप्रभा व साध्वी हेमप्रभा सानिध्य में बुधवार को महालक्ष्मी जाप का अनुष्ठान किया गया।जाप में 61 जोड़ों ने भाग लिया। पुरुष वर्ग सफेद वस्त्र व महिला वर्ग लाल चुनड़ी की साड़ी में मौजूद रहीं। एक घंटे तक लगातार जाप किया गया। इस मौके पर साध्वी बिंदुप्रभा ने कहा कि महालक्ष्मी जाप करने से सुख-शांति व धन की प्राप्ति तथा समृद्धि में वृद्धि होती है। इसके साथ ही शारीरिक, मानसिक व असाध्य रोग दूर होते है और सभी प्रकार की मनोकामना पूर्ण होती है। महालक्ष्मी जाप की प्रभावना का लाभ लालचंद, राजेंद्र, निर्मल, सुशील ललवानी को मिला। प्रवचन की प्रभावना व लक्की ड्रा विजेताओं को पुरस्कृत करने का लाभ निर्मलचंद, लोकेश, निकेश, हिमांशु चौरडिय़ा परिवार को मिला। किशोरचंद, पवन, अरिहंत पारख की ओर से भी प्रवचन की प्रभावना दी गई। दोपहर को सुशील धरम आराधना भवन में नवकार महामंत्र का जाप हुआ। इसकी प्रभावना का लाभ कमलचंद संजय कुमार नरेश हर्षित पींचा परिवार, महावीरचंद पारसमल शांतिलाल भूरट परिवार, किशोरचंद पवन अरिहंत पारख, मंजू देवी तरुण लोढ़ा को मिला। संचालन संजय पींचा ने किया।